सिकंदरा के फुलवरिया कोड़ासी में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत न्यू लाइस बनवासी क्लब को फुलवरिया
जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत न्यू लाइस बनवासी क्लब को फुलवरिया कोड़ासी, सिकंदरा के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी रहे गुड्डू यादव ने फीता काट कर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि व खेल प्रेमी मौजूद थे। उद्घाटन के उपरांत अपने संबोधन में गुड्डू यादव ने कहा कि प्राकृतिक की बादियों में आदिवासी बहुल एक छोटा सा गांव है। कई वर्षों से इस गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में इस तरह का आयोजन समाप्त होने के कगार पर है। गांव के युवा आज भी आयोजन करते हैं। यह आयोजन गांव में छिपे हुए प्रतिभा को निखारने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि इलाके में खिलाड़ियों की कमी नहीं है। गांव की महिलाओं ने आदिवासी नृत्य से स्वागत अतिथियों का स्वागत किया। टूर्नामेंट का पहला मैच मॉडल स्पोर्टिंग क्लब काली स्थान मुंगेर बनाम जय मां स्पॉटिंग क्लब मिर्चा कोड़ासी के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में कोई फैसला नहीं होने पर पेनल्टी शूट के द्वारा मिर्चा कोड़ासी की टीम 4-3 से जीत हासिल किया। दूसरा मैच न्यू लाइस क्लब फुलवरिया कोड़ासी बनाम ताली लखीसराय के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच भी कोई निर्णय नहीं हो सका। अंत में पेनल्टी शूट के माध्यम से लखीसराय की टीम 2-1 से जीत हासिल किया। तीसरा मैच लछुआड़ बनाम मुंगेर के बीच खेला गया। इसमें लछुआड़ की टीम 0 - 1 से जीत हासिल किया। आयोजन कर्ता विकास कुमार, उपेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, विक्रम कुमार, बादल कुमार आदि ने कहा कि यहां के लोगों के सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया है। मैच में रेफरी की भूमिका रोहित कुमार और नीतीश कुमार निभा रहे थे जबकि लायन मैन के रूप में बादल कुमार और चिंटू कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि घनश्याम राम, उप प्रमुख नैयर खान, सबल बीघा पंचायत के सरपंच साधु महतो, उप सरपंच मदन पंडित समेत बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और खेल प्रेमी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।