Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTwo Brothers Injured in Stone Pelting Incident in Jamui

अज्ञात बदमाशों ने रोड़ेबाजी कर दो भाईयों को किया घायल

अज्ञात बदमाशों ने रोड़ेबाजी कर दो भाईयों को किया घायल अज्ञात बदमाशों ने रोड़ेबाजी कर दो भाईयों को किया घायल अज्ञात बदमाशों ने रोड़ेबाजी कर दो भाईयों को

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 15 Jan 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on

अज्ञात बदमाशों ने रोड़ेबाजी कर दो भाईयों को किया घायल अज्ञात बदमाशों ने रोड़ेबाजी कर दो भाईयों को किया घायल

जमुई, निज संवाददाता

सदर थाना क्षेत्र के लगमा नहर के समीप मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने रोड़ेबाजी कर बाइक पर सवार दो भाइयों को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों भाइयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायल बिठलपुर मुहल्ला निवासी निक्कू मंडल का पुत्र अरविंद कुमार तथा विपिन कुमार ने बताया कि हम दोनों भाई मकर संक्रांति की खरीदारी को लेकर बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे थे। जैसे ही हम दोनों लगमा नहर के समीप पहुंचे तभी कुछ अज्ञात बदमाश अचानक ईंट-पत्थर चलाने लगे। इस रोड़ेबाजी में हम दोनों भाई घायल हो गये. घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

शिक्षक शिक्षिकाओं के गलत कृत्य में साथ देना भारी पड़ गया स्कूल के एचएम को

दोषी शिक्षकों के साथ साथ साथ नप गये स्कूल के एचएम

मामला नवीन प्राथमिक विद्यालय करमाटांड़ का

सोनो, निज संवाददाता

तीन शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा स्कूल से बाहर रहकर ई शिक्षा कोष एप पर फ़ोटो से फ़ोटो द्वारा स्कैम कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के मामले में साथ देने मामला को लिपापोती कर विभाग को गुमराह करने के कारण दोषी शिक्षकों के साथ साथ स्कूल के प्रधान भी नप गये।शिक्षा विभाग के ई शिक्षा कोष एप के साथ किये गये छेड़छाड़ को विभाग के मुख्य अपर सचिव (एसीएस) एस सिद्धार्थ ने गंभीरता से लिया है, तथा इस स्कैम में शामिल तीनों शिक्षक शिक्षिका के गलत कृत्य में साथ देकर विभाग को गुमराह करने के आरोप में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। एसीएस के निर्देश के आलोक में जिला कार्यक्त्रम पदाधिकारी स्थापना पारस कुमार ने प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय कर्माटांड के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार दास को निलंबित करते हुए इस स्कैम में शामिल शिक्षिका बबिता कुमारी, कृष्ण कन्हैया व मो.मुख्तार को निलंबित करने हेतु पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई पंचायती राज नैयाडीह के पंचायत सचिव को पत्र लिखकर कर निर्देशित किया है। निलंबन अवधि के दौरान राजीव दास को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में योगदान के लिये निर्देशित किया गया है। बताया गया है प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव दास को विभाग ने निलंबित कर दिया है। मामला बीते साल दिसंबर महीने का है जब फर्जी हाजिरी मामले में इसी स्कूल के तीन शिक्षकों का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था। बताया गया कि आरोपित शिक्षकों द्वारा गत दिसम्बर माह में स्कूल परिसर में फ़ोटो रखकर दूसरे व्यक्ति के सहयोग से ई शिक्षा कोष एप पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे।शिक्षकों द्वारा किया जा रहा इस फर्जीवाड़े को सभी प्रमुख अखवारों ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया।प्रकाशित खबर सुर्खियां बनने के बाद विभाग द्वारा इस स्कैम की जाँच करने की जिम्मेदारी स्कूल के प्रधान को देते हुए आरोपित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन न तो स्कूल के प्रधानाध्यापक जांच में सहयोग किया न ही आरोपित शिक्षकों द्वारा संतोषप्रद जबाब दिया गया । बाद में

विभागीय जांच के बाद डीपीओ स्थापना पारस कुमार द्वारा सोमवार एक पत्र निर्गत कर उक्त स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव दास को अपने कार्य में लापरवाही, शिक्षा व्यवस्था से धोखाधड़ी, नियमों की अवहेलना करना सहित अनुशासनहीनता के आरोप सिद्ध करते हुए निलंबित कर दिया है।

शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप का माहौल है।

कोट

आरोपित शिक्षकों के निलंबित करने से सम्बंधित पत्र नियोजन इकाई को हस्तगत करा दिया गया है।बुधवार को निलंबन की कार्यवाई सुनिश्चित कर अधोहस्ताक्षरी को सूचित कर दिया जायेगा।

मो.मोउद्दीन, बीडीओ, सोनो

जमुई एसपी मदन कुमार आनंद मंगलवार को पहुंचा सिमुलतला किया सिमुलतला थाना का निरीक्षण

फोटो-16 : सिमुलतला थाना में मौजूद एसपी, झाझा एसडीपीओ व सिमुलतला थाना अध्यक्ष

सिमुलतला, निज संवाददाता

मंगलवार को जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने मंगलवार को सिमुलतला थाना का किया निरीक्षण। आरक्षी अधीक्षक को थाना पहुचने के पर थाना परिसर में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में गार्ड आफ ओनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय मीडिया से हुई बात चीत के दौरान उन्होंने कहा कि बांका जिले से समन्वय बनाकर अवैध बालू पर रोक लगाया जाएगा। और उन्होंने विस्तार पूर्वक जमुई सदर और बांका जिले में अपने पूर्व के कार्यकाल के दिनों को याद कर वहां से मिले अनुभव की चर्चा किया। आश्वस्त किया कि सरल और सुगम पुलिसिंग आम जनता को मिले इसके लिए वाट्सएप नंबर 9942011127 जारी किया गया है। वाट्सएप के माध्यम से जनता अपने समस्या से सीधे आरक्षी अधीक्षक से अपनी फरियाद कर सकते है। साथ ही अन्य जानकारियां भी जिलेवासी देकर आरक्षी अधीक्षक को अवगत करा सकते है। सारी जानकारियां गुप्त रखी जाएगी। सिमुलतला क्षेत्र में बड़ी संख्या में जमीनी विवाद है। इसका निपटारा कैसे संभव है के उत्तर में कहा पुलिस को इस मामले में लिमिटेड पावर है। जमीनी मामले में न कागजात देखते है और न ही कोई आदेश पारित करते है। विवाद न हो इसके लिए बीएनएसएस 163 की कार्रवाई होती है। लोग आपस में झगड़े नहीं इसके लिए बीएनएसएस 123 दोनों पक्षों में कर माहौल को शांत रखने का प्रयास किया जाता हैं। रिपोर्ट बनाकर सक्षम न्यायालय को भेजते है जो भी निर्णय न्यायालय का होता है उस पर कार्रवाई होती है। यह ध्यान देने वाली बात होता है कि कोई ताकतवर इंसान जबरन किसी की जमीन को अपना होने का दावा तो नहीं कर रही है। ऐसी स्थिति में 163 की कार्रवाई वास्तविक जमीन मालिक के साथ ज्यादती होगी। इसका ख्याल रखना चाहिए इस मामले में पुलिस निष्पक्ष होगी ऐसा विश्वास दिलाता हूं। बीएनएस के द्वारा जो शक्तियां है उसका पूरा पूरा प्रयोग कर जमीनी विवाद का निपटारा किया जाएगा। शनिवार को अंचलाधिकारी के देखरेख में प्रत्येक शनिवार को होने वाला शिविर में प्रयास होता है कि जमीनी संबंधी झगड़े का निपटारा हो जाए। मिनी शिमला के नाम से चर्चित सिमुलतला आने वाले पर्यटक शांति और सुरक्षित रहेंगे इसका भरोसा दिलाता हूं। पर्यटक निर्भय और बेखौफ सिमुलतला के प्राकृतिक स्वरूप का आनंद लें प्रशासन पर्यटकों पर विशेष ध्यान रखेगी। पुलिस हर सम्भव सुरक्षा व्यवथा को कायम रखेगा। इसके लिए पर्यटक के आगमन के समय में गश्ती गाड़ी बढ़ाई जाएगी। बांका जिले के बडुआ नदी से अवैध बालू के रोकथाम कैसे संभव है के जवाब में कहा मैं चुकी बांका में रह चुका हूं। पास के आनंदपुर ओपी से आपस में समन्वय बनाकर अवैध बालू के रोकथाम पर शिकंजा कसा जाएगा। आरक्षी अधीक्षक ने थानों कांडों का सघन अवलोकन किया। बारीकी से एक - एक कर सभी फाइलों को देखा अधिकारियों को कई निर्देश दिए। समाचार संकलन तक निरीक्षण का कार्य जारी था। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक झाझा, सर्किल निरीक्षक संतोष कुमार सिंहा के साथ थाना में पोस्टेड सभी अवर निरीक्षक, सहायक निरीक्षक के साथ आरक्षी और चौकीदार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें