बरहट से दो मुखिया का सात दिवसीय प्रशिक्षण के लिए चयन
बरहट। निज संवाददाता राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान योजना के तहत बिहार लोक प्रशासन एवं

बरहट। निज संवाददाता राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान योजना के तहत बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान गया द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के दो पंचायतों के मुखिया का चयन किया गया है।प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर कटौना पंचायत के मुखिया कपिलदेव प्रसाद और पांडो पंचायत के मुखिया अमित कुमार निराला को इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है।उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के कौशल विकास, क्षमता संवर्धन, आय स्रोत प्रबंधन, नेतृत्व विकास तथा विकास कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु आवश्यक जानकारियां प्रदान करना है। इससे पंचायत प्रतिनिधियों की प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि होगी और पंचायत स्तर पर जनहित से जुड़े कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन संभव होगा।प्रशिक्षण के माध्यम से मुखिया को पंचायत के कार्यप्रणाली, अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में भी गहन जानकारी दी जाएगी। जिससे वे अपने पंचायत क्षेत्र के विकास में सक्रिय एवं प्रभावी भूमिका निभा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।