Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTraining Program for ANMs and GNM at Khaira Community Health Center for Respectful Maternity Care

एएनएम और जीएनएम को मातृत्व देखभाल को लेकर दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

खैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट द्वारा एएनएम और जीएनएम के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षक ने बताया कि प्रसव के दौरान महिलाओं का सम्मानपूर्वक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 22 Dec 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on

खैरा । निज संवाददाता खैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड जमुई के द्वारा प्रखंड की एएनएम जीएनएम के बीच एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षक ने बताया कि अगर कोई महिला प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचता है तो उसकी देखभाल अच्छी तरह से करें और उन्हें सभी सुविधा मुहैया करवाये और उन्हें सम्मान पूर्वक प्रसव करवाए। प्रसव के दौरान उन महिलाओं से दोस्ती करें ताकि उन्हें प्रसव के दौरान अकेलापन महसूस ना हो । कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम डा. रास बिहारी तिवारी, बीएचएम प्रियदर्शिनी कुमारी, बीसीएम सोहराब अली तथा तथा ममता संस्था के अमन कुमार एवं पूजा कुमारी के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर संस्था के डॉक्टर विपिन कुमार ने एएनएम को प्रोजेक्ट के माध्यम से सम्मानजनक मातृत्व की परिभाषा को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य माता में जो गर्भावस्था के दौरान मानसिक परेशानियां होती हैं, या जांच के नाम से घबराते हैं, मानसिक रूप से प्रसव को लेकर भी वह तनावग्रस्त रहते हैं । जिसके कारण जच्चा एवं बच्चा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस चीजों में सुधार हेतु जरूरी है की की स्वास्थ्य कर्मी को बेहतर प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाए ताकि प्रसवपूर्व जाँच, प्रसव पश्चात जाँच या प्रसव के दौरान उन्हें अनुकूल माहौल मिले जिससे की मां जो पूर्वाग्रह से ग्रसित होते हैं कि प्रसव के दौरान उनके साथ अच्छे व्यवहार नहीं किए जाते हैं या सही से जांच प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती है इन अवधारणाओं को दूर किया जा सके और माता की पूर्वाग्रह दूर हो सके इसके लिए जरूरी है सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम जांच हेतु आने वाली सभी गर्भवती एवं धात्री माता के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें सम्मानजनक मातृत्व देखभाल के सात सूत्र होते हैं। जिनके बारे में प्रशिक्षक द्वारा विस्तार पूर्वक सभी उपस्थित एएनएम, जीएनएम को बताया गया। मौके पर उपस्थित बीएचएम प्रियदर्शनी कुमारी ने कहा कि बहुत ही अच्छा प्रशिक्षण सत्र रहा और प्रशिक्षक भी काफी कुशल है यह बहुत ही सुगमिता पूर्वक प्रशिक्षण देते हैं जिससे हमारे सभी एएनएम का क्षमता वर्धन बेहतर तरीके से हुआ है। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ यूनिसेफ के डॉक्टर पवन कुमार ममता संस्था के पूजा कुमारी, अंजू कुमारी, छोटी कुमारी, सुमित कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें