Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईTraining center will be built in Simultala

सिमुलतला में बनेगा प्रशिक्षण केंद्र

सिमुलतला | निज संवाददाता सिमुलतला में बीएमपी-11 कैम्प तथा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की भौतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 14 March 2021 05:42 PM
share Share

सिमुलतला | निज संवाददाता

सिमुलतला में बीएमपी-11 कैम्प तथा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की भौतिक प्रगति का जायजा लेने मुजफ्फरपुर के सैन्य पुलिस उप महानिरीक्षक सिमुलतला सैन्य प्रशिक्षण के लिए चयनित तथा अधिग्रहित जमीन का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार सिमुलतला स्थित खावा नामक जगह पर बीएमपी- 11 तथा बिहार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए फिलवक्त 67 एकड़ जमीन अधिग्रहित किया जा चुका है। जबकि पूरा जमीन 167 एकड़ चिन्हित तथा चयनित करने की बात सूत्र बताते हंै। उक्त जमीन पर कार्य भी प्रारंभ की गई थी लेकिन कुछ स्थानीय मुद्दे के कारण कार्य प्रगति रुक गई थी।

उसी बात का जायजा लेने उत्तरी मंडल बिहार सैन्य पुलिस के उप महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, बीएमपी- 11 के समादेष्टा विनोद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार पासवान, वीरेंद्र कुमार, एससी मित्रा, अमित रंजन , मुजफ्फरपुर पुलिस गोनपनिय शाखा के डीआइजी संजय कुमार, हरेराम कुमार के अलावा झाझा एसडीपीओ सतीश कुमार मिश्रा तथा सिमुलतला थानाध्यक्ष राजकुमार खावा पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद अधिकारियों ने बैठक कर कार्य प्रगति की स्थिति पर मंत्रणा किया।

उप महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह ने कहा कि बहुत जल्द बीएमपी 11 का कैंप आपके धरती पर होंने जा रहा है। कुछ स्थानीय समस्या लोगों द्वारा बतायी जा रही थी । जिसके समाधान के लिये भौतिक निरीक्षण के लिए वे सिमुलतला पहुंचे हैं। आशा है बहुत जल्द समाधान भी निकल जायेगा तथा सिमुलतला एक बार फिर बिहार के मानचित्र के साथ पुलिस के मानचित्र पर भी चमकता दिखाई देगा। बहरहाल सिमुलतला आवासीय विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में तो बीएमपी-11 पुलिस प्रशिक्षण केंद्र प्रशासनिक क्षेत्र में सिमुलतला की ख्याति बढ़ाने में एक बार फिर कामयाबी की ओर बढ़ता दिख रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें