Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTrain Operations Adjusted Due to Six-Day NI Work from Rourkela to Bandamunda

चक्रधरपुर मंडल में एनआई कार्य को ले ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

झाझा। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्त्रधरपुर मंडल में 21 से 26 अप्रैल 2025 तक राउरकेला-बंडामुंडा ए केबिन के बीच एनआई कार्य के चलते ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव किया गया है। मौर्य एक्सप्रेस की यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 22 April 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
चक्रधरपुर मंडल में एनआई कार्य को ले ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

झाझा। निज संवाददाता दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्त्रधरपुर मंडल में दिनांक 21.04 से 26.04.2025 तक राउरकेला-बंडामुंडा ए केबिन के बीच छह दिवसीय एनआई कार्य प्रगति पर रहने के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव किया गया है। आसनसोल के पीआरओ के अनुसार उक्त का ब्यौरा निम्नानुसार है।

संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ:

15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (दिनांक 21.04.2025 और 24.04.2025 को होने वाली यात्रा) हटिया में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जाएगी और वापसी में हटिया से ही प्रारंभ होगी।

15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस (दिनांक 23.04.2025 और 26.04.2025 को होने वाली यात्रा) हटिया में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जायेगी और वापसी में हटिया से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी। 15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस की परिचालन सेवाएं हटिया-संबलपुर-हटिया के बीच रद्द रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें