नहीं सुधर रहा ट्रेनों का हाल,रेलयात्री हो रहे हलकान
नहीं सुधर रहा ट्रेनों का हाल,रेलयात्री हो रहे हल्कान नहीं सुधर रहा ट्रेनों का हाल,रेलयात्री हो रहे हल्काननहीं सुधर रहा ट्रेनों का हाल,रेलयात्री हो रहे
झाझा, निज संवाददाता पटना-हावड़ा मेनलाइन रूट की कई ट्रेनों का हाल सुधरता नहीं दिख रहा है। खासकर, लंबी दूरी वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की बेसाख्ता लेट-लतीफी इन दिनों मानों रोजमर्रा की बात बनी हुई है। ऐसे में बेचारे मुसाफिरों की मुसीबत,फजीहत का हाल किसी से छिपा नहीं है। ट्रेनों की लेट-लतीफी की बानगी देखें कि गुरुवार की देर रात 1.55 बजे झाझा पहुंचा करने वाली डाउन की विभूति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का शुक्रवार की दोपहर के 2 बजे तक भी ठिकाना नहीं था। रेलवे के लोगों से जानकारी करने पर मुसाफिरों को उक्त ट्रेन के करीब 16 घंटे की देरी से चलने की बात बताते सुना गया। हालांकि कुछ मुसाफिरों ने मौके से ही जब इंटरनेट के जरिए हाल लिया गया तो उक्त ट्रेन करीब 18 घंटे की देरी से झाझा शुक्रवार की देर शाम आठ बजे पहुंचने की संभावना दिखाई जा रही थी। जानकारी मिली डाउन में इसके एक दिन पूर्व वाली विभूति भी करीब 9 घंटे की देरी से झाझा पहुंची थी। इसी तरह अप में हावड़ा की ओर से आने वाली विभूति भी करीब 7 घंटे की देरी की वजह से गुरुवार की देर रात की जगह शुक्रवार की सुबह पहुंचती दिखी। गुरुवार शाम को झाझा पहुंचने वाली अप की कुंभ एक्सप्रेस को रेलवे द्वारा जहां 5 घंटे 50 मिनट रीशिड्यूल किया गया था, तो शुक्रवार शाम पहुंचने वाली अप की उपासना एक्सप्रेस को 1.35 घंटा रीशिड्यूल किए जाने की जानकारी सामने आती मिली। इसी तरह डाउन में गुरुवार की रात पहुंचने वाली उपासना 3 घंटे से अधिक, तो शुक्रवार रात पहुंचने वाली डाउन की कुंभ सुपरफास्ट लगभग 9 घंटे की देरी से चल रहे होने की बात बताई जा रही थी। इसके अलावा अप की साउथ बिहार एक्सप्रेस गुरुवार को 3 घंटे, तो शुक्रवार की सुबह 5 घंटे की देरी से, डाउन की आनंदविहार-मधुपुर हमसफर साढ़े 3 घंटे की देरी से,गुरुवार रात की डाउन की पूर्वांचल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तथा डाउन की 13208 पटना-जसीडीह 3 घंटे से भी अधिक की देरी से चलने की जानकारी सामने आती मिली। ट्रेनों, विशेषकर विभूति, कुंभ आदि की लेट-लतीफी के उक्त अत्यधिक बिगड़े हाल की वजह से बेचारे पूछताछ केंद्र कर्मी भी मुसाफिरों को उक्त ट्रेनों का हाल बताने में परेशान होते दिखे। जबकि उधर सही हाल की जानकारी नहीं मिल पाने और रह-रहकर उक्त ट्रेनों की विलंबता बढ़ते जाने की बात सामने आने से बेचारे मुसाफिर भी हल्कान दिखे।
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को ले स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
झाझा,निज संवाददाता
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुविधा, सहूलियत के नजरिए से रेलवे ने तीन जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में एक जोड़ी लखीसराय, किऊल, जमुई, झाझा के रास्ते बरौनी-धनबाद के बीच चलेगी। अन्य दो जोड़ी पटना-रांची एवं गढ़वा रोड-बिलासपुर के बीच चलेंगी। पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र के अनुसार परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है -
1.गाड़ी सं. 03219/03220 पटना-रांची-पटना परीक्षा स्पेशल :
गाड़ी सं. 03219 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर, 2024 को पटना से अपराह्न 3 बजे खुलकर उसी दिन रात 11.45 बजे रांची पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03220 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर, 2024 को रांची से रात 11 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे पटना पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल जहानाबाद,गया,कोडरमा,नेसुब गोमो,बोकारो स्टील सिटी एवं मुरी स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे।
2.गाड़ी सं. 03690/03689 बरौनी-धनबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल :
गाड़ी सं. 03690 बरौनी-धनबाद परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर, 2024 को बरौनी से अपराह्न 2 बजे खुलकर उसी दिन रात 10 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03689 धनबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर, 2024 को धनबाद से रात 9 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल लखीसराय, किऊल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर एवं चितरंजन स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे।
3. गाड़ी सं. 03696/03695 गढ़वा रोड-बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल :
गाड़ी सं. 03696 गढ़वा रोड-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर, 2024 को गढ़वा रोड से सुबह 6 बजे खुलकर उसी दिन रात 11 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03695 बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर,2024 को बिलासपुर से रात 8 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, खलारी, पतरातू, बरकाकाना, मूरी, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुड़ा स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।