टे्रनों का हाल: डाउन में हिमगिरी साढ़े 13, विभूति साढ़े 14 और बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल 17 घंटे लेट
टे्रनों का हाल: डाउन में हिमगिरी साढ़े 13, विभूति साढ़े 14 और बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल 17 घंटे लेट टे्रनों का हाल: डाउन में हिमगिरी साढ़े 13, विभूति साढ़े 14
झाझा । निज संवाददाता रेल की सवारी इन दिनों दुश्वारी बन गई है। लंबी दूरी की कई टे्रनें लेट-लतीफी की मानों हदें पार की हुई हैं। लेट-लतीफी में अनहद का आलम सुपरफास्ट ट्रेनों से लेकर स्पेशल टे्रनों तक के मामले में देखने को मिल रहा है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारीनुसार इनकी विलंबता की बानगी देखें कि शनिवार को डाउन की सुपरफास्ट ट्रेनों में शुमार हिमगिरी जहां साढ़े 13 और विभूति साढ़े 14 घंटे की देरी से चलने की बात बताई गई। बता दें कि इसके एक दिन पूर्व वाली डाउन की विभूति तो करीब 20 घंटेे भी कुछ धिक की देरी से चलने की बात सामने आत मिली थी। तो,उधर बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल को बरौनी में पौने 17 घंटे रीशिड्यूल कर बरौनी से शुक्रवार की रात 11.45 बजे खुलने वाली उक्त टे्रन वहां से शनिवार के अपराह्न 4.45 बजे खुलने की बात बताई गई। इसी तरह डाउन की कुंभ सुपरफास्ट के करीब साढ़े 11 घंटे की देरी से चलने से शुक्रवार की रात 9.30 बजे झाझा पहुंचने वाली उक्त टे्रन शनिवार की सुबह 9 बजे के करीब पहुंचती दिखी। इसके मद्देनजर शनिवार को अप की कुंभ को रेलवे द्वारा 10 घंटा 55 मिनट रीशिड्यूल कर दिए जाने से वह हावड़ा से दिन के एक बजे की बजाय रात 11.55 बजे खुलने की बात बताई गई। ऐसे में बताने की रूरत नहीं कि रेल के मुसाफिरों के लिए मुसाफिरी इन दिनों मुसीबत का सबब बनी हुई है। कुल मिलाकर टे्रन के इंतजार की ये घड़ियां चहुंओर से खुले प्लेटफॉर्मों पर बर्फीली हवाओं के थपेड़ों के बीच वक्त काटने की मजबूरी बेचारे मुसाफिरों के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम साबित होती नहीं दिख रही है।
कई अन्य महत्वपूर्ण टे्रनें भी चलीं घंटों की देरी से,अप की टाटा-बक्सर रही रद्द :
शनिवार को उक्त टे्रनों के अलावा कई अन्य टे्रनों के भी घंटों की देरी से चलने की खबर है। इनमें मुख्यत : अप की साउथ बिहार एक्सप्रेस लगातार शनिवार को भी लगभग 5 घंटे की देरी से, बिलासपुर-पटना साप्ताहिक साढ़े 4 घंटे, हावड़ा-लालकुआं स्पेशल ढ़ाई घंटे, मोकामा-हावड़ा एक्स.करीब डेढ़ घंटे की देरी से चलने की जानकारी सामने आती मिली। जबकि अप की टाटा-बक्सर एक्स. शनिवार को नहीं चली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।