ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, रुकी रही वंदे भारत ट्रेन
सिमुलतला में एक 55 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति, दीनदयाल तांती, ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया। घटना टेलवा बाजार हॉल्ट के पास हुई। स्थानीय लोगों ने आरपीएफ को सूचना दी, लेकिन डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर...
सिमुलतला। निज संवाददाता पूर्व रेलवे आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह-सिमुलतला मुख्य रेलखंड के मध्य टेलवा बाजार हॉल्ट के पास पोल संख्या 344/23- 24 के बीच एक 55 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। मृतक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धमनिया गांव निवासी 55 वर्षी दीनदयाल तांती के रूप में हुई है। यह घटना गुरुवार दोपहर लगभग 12:00 बजे की है। घटना के बाद ट्रैक पर शव देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ सिमुलतला को दिया। घटना के डेढ़ घंटे बाद आरपीएफ की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचा। इस बीच मानवता को शर्मसार करते हुए दो ट्रेन शव के ऊपर से गुजरी। इसका वीडियो स्थानीय लोगों ने जब सोशल मीडिया पर डाला तो रेल प्रशासन हरकत में आई और उसके बाद हावड़ा-पटना वन्दे भारत ट्रेन को रोक कर शव को ट्रैक से हटाया गया। समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर पड़ा हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।