Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTragic Suicide of Woman Found Hanging in Khaira Investigation Underway

फंदे से लटका मिला महिला का शव, हत्या का आरोप

नव विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, मृतका की मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी नव विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, मृतका की मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 23 Nov 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on

खैरा । निज संवाददाता खैरा थाना अंतर्गत खैरा पश्चिम टोला में बीते गुरुवार की देर शाम महिला का शव फंदे से लटका मिला। उसके परिवार के लोग धान काटने हेतु बहियार चले गए थे। मृतका की मां उर्मिला देवी ने बताई कि घर पर केवल मेरी पुत्री रजनी कुमारी एवं ससुर लालन चौधरी ही थे। इस घटना की सूचना मुझे मिली जब मैं अपने घर नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के महूगांय गांव से खैरा पहुंच कर अपनी पुत्री के कमरे में पहुंची तो देखा कि मेरी पुत्री के गले में निशान है। इस घटना की सूचना खैरा थाना को दी गई। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। इस घटना के संबंध में मृतक की माता उर्मिला देवी ने बताई की मुझे फोन पर सूचना दी गई कि मेरी पुत्री बेहोश अवस्था में पड़ी हुई है। मुझे वही पता लगा कि मेरी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया कि घर में मेरी बेटी और उसके ससुर थे जबकि उसके पति बाहर में काम करते हैं। घटना का क्या कारण है फिलहाल मुझे इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं है। फोन पर पति-पत्नी में भी बातचीत हुई थी। झगड़ा होने की बात सामने आ रही है। उसकी मां उर्मिला देवी ने बताया कि मैंने आज से 8 माह पूर्व अपनी पुत्री की शादी खैरा के ललन चौधरी के पुत्र गुलशन चौधरी से किया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए खैरा थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्तर पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। वादिनी उर्मिला देवी के लिखित आवेदन पर के आधार पर खैरा थाना कांड संख्या 455/24 में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें