Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईTragic Road Accident in Jamui Claims Young Man s Life

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौतसड़क दुर्घटना में एक युवक की मौतसड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 24 Nov 2024 12:41 AM
share Share

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

बस ने बाइक को मारी सीधी टक्कर

जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के बरूअट्टा गांव के समीप हुई दुर्घटना

मृतक युवक चकाई थाना के लीलूडीह गांव का निवासी

फोटो - 06 और 07

परिचय - सदर अस्पताल परिसर में मृतक को देखने के लिए जुटी भीड़

जमुई, निज संवाददाता

जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के बरूअट्टा गांव के समीप एक बस ने एक बाइक को सीधी टक्कर मार दी। बस की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गया और बाइक पर सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। वहीं बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान चकाई थाना के लीलूडीह गांव निवासी प्रदीप उपाध्याय 27 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उपाध्याय के रूप में हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल अपनी छोटी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए जमुई आया हुआ था। छोटी बहन को परीक्षा केंद्र में छोड़कर अपनी बड़ी बहन से मिलने के लिए सिकंदरा थाना के दूबेडीह गांव गया हुआ था। दूबेडीह गांव से वे अपनी बाइक से जमुई आ रहा था जैसे ही उसकी बाइक बरूअट्टा गांव के समीप पहुंची था कि विपरीत दिखा से आ रही अन्नापूर्णा बस के द्वारा बाइक को सीधी टक्कर मार दी। जिससे बाइक का परखच्चा उड़ गया और बाइक पर सवार राहुल की मौत मौके पर ही हो गई। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना 112 की पुलिस टीम को दी। सूचना मिलने के बाद 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर शव को उठा कर सदर अस्पताल लाया, साथ ही अन्नापूर्णा बस को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना टाउन थाना की पुलिस को दी। वहीं सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों के चित्कार से पूरा अस्पताल परिसर में गमगीन हो रहा था। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। साथ ही परिजनों ने यह भी बताया कि दो माह पूर्व ही राहुल के पिता की भी मौत हो चुकी है। एक भाई भी है जो दो आंख से सूरदास है। घर का राहुल ही एक कमाउ पुत्र था और चकाई में ही एक दुकान में रहकर काम किया करता था और अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था।

ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत, घर में मचा कोहराम

फोटो - 01

परिचय - मृतक छात्र का फाईल फोटो

बरहट, निज संवाददाता

जमुई किउल रेलखंड के शुक्त्रदास यादव हाल्ट (देवाचक) के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव निवासी सोनू कुमार (17) पिता हरिलाल दास के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार देवाचक हाल्ट के पोल संख्या 394 /17 व 394/19 के बीच शनिवार की सुबह रेलवे ट्रेक के पर एक युवक का शव पड़ा था। संभावना जताई गई कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना मलयपुर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मलयपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक युवक 12वीं कक्षा का छात्र था। युवक नित्य दिन ट्रेन से यात्रा कर मलयपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता था। संभावना जताई जा रही है कि ट्रेन पकड़ने के दौरान ही वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक का चेहरा बुरी तरह से चोटिल पाया गया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर गश्ती दल द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।घटना कि छानबीन कर न्यायोचित कारवाई की जाएगी।

स्कार्पियो से 37 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद,तीन गिरफ्तार

फोटो - 05

परिचय - पुलिस गिरफ्त में शराब तस्कर

चकाई ,निज प्रतिनिधि।

चकाई एनएच 333 चौक के पास से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से 37बोतल बीयर शराब बरामद किया है। साथ ही स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जमुई पुलिस को झारखंड से एक स्कॉर्पियो के शराब लेकर चकाई की ओर आने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में चकाई थाना पुलिस ने चकाई मुख्य चौक के पास वाहन जांच शुरू किया। इस दौरान पुलिस को देखते ही एक स्कॉर्पियो वाहन पर सवार तीन युवक भागने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ा और स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी ली। तलाशी में वाहन में दो पेटी में रखे किंगफिशर ब्रांड के 500 एमएल के 37 बोतल केन बियर शराब बरामद हुआ। शराब मिलने पर पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया एवं बीयर शराब सहित वाहन को जब्त कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान नवादा जिला निवासी सुजाद्दीन पेसर सलाउद्दीन, इदरीश पेसर मंसूर खान, शाहनवाज हुसैन पेसर इजरायल हुसैन के रूप में की गई है। इस मामले में पुलिस ने चालक, शराब तस्कर और वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है। अभियान में थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अवर निरीक्षक सगीर अहमद, पीएसआई जयप्रकाश सिंह और पुलिस बल के जवान शामिल थे।

झाझा मानव सेवा संघ की ओर से गरीबों को खिचड़ी की व्यवस्था

झाझा, नगर संवाददाता

झाझा मानव सेवा संघ की ओर से गरीबों के बीच खिचड़ी की व्यवस्था की गई। शनिवार को ई- रिक्शा टोटो स्टैंड स्टेशन रेलवे स्टेशन झाझा में हर शनिवार की भांति इस शनिवार को भी पका हुआ भोजन खिचड़ी की व्यवस्था की गई। मानव सेवा संघ के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, पूर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, पूर्व रेल चालक अशोक रावत, डॉक्टर बसंत डालमिया, संजय बंका, प्रशांत साव, भीम यादव, रामविलास पासवान, तपन रंगीला, सुबोध शर्मा, लक्ष्मी शंकर राव, महेश मरांडी, सुरेश यादव, रविंद्र सिन्हा, जैकी केशरी, राजू यादव व अन्य उपस्थित थे। भोजन सामग्री की व्यवस्था श्रीकांत केसरी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गरीबों के भोजन का प्रबंध किया।

सिकंदरा में सूबे के मंत्री का एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

फोटो - 02

परिचय - मंत्री का स्वागत करते कार्यकर्ता

सिकंदरा, निज प्रतिनिधि

गया से मुंगेर जाने के दौरान शनिवार को सिकंदरा मुख्य चौक पर बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार का एनडीए कार्यकर्ता एवं समर्थकों के द्वारा फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री ने भी गाड़ी से उतरकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

बता दें कि अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा सहकारिता मंत्री, भाजपा के काद्यावर नेता, अति पिछड़ों, दलित, वंचितों के मसीहा डा. प्रेम कुमार का गया से बरियारपुर मुंगेर जाने के क्रम में महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मदन कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में सिकंदरा चौक पर जोरदार स्वागत किया गया। सिकंदरा चौक पहुंचते ही संगठन और पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें फूल, माला और गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया। मौके पर दक्षिण बिहार प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, सिकंदरा प्रखंड महामंत्री अरुण राम, अशोक कुमार चंद्रवंशी, डॉक्टर आनंद कुमार, भाजपा जमुई जिला शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल दिक्षित, सुधीर राम चंद्रवंशी, प्रमुख प्रतिनिधि घनश्याम राम, रंजन कुमार चंद्रवंशी, सुरेंद्र राम चंद्रवंशी, यददु राम, जुनैद सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें