Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTragic Death of Laborer Mithun in Accident Shocks Family and Community

मिथुन का शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

बरहट थाना क्षेत्र के दोबटिया गांव निवासी मजदूर मिथुन (26 वर्ष) का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल था। मिथुन शुक्रवार को लखीसराय के सूर्यगढ़ा से मुंगेर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 30 Dec 2024 01:13 AM
share Share
Follow Us on

बरहट। बरहट थाना क्षेत्र के दोबटिया गांव निवासी मजदूर मिथुन (26 वर्ष) का शव घर बरहट पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा तो ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गई। मृतक की पत्नी-मां का रो- रोकर बुरा हाल था। मृतक की मां अपने बेटे के शव से लिपट दहाड़ मार रो रही थी और बार-बार बेहोश हो जा रही थी। जिसने भी यह मंजर को देखा सबकी आंखें नम थी। शव पहुंचते ही मुखिया जितनी देवी, फौदारी मांझी, श्रीकांत उर्फ बिट्टू यादव सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। बताते चलें कि शुक्रवार को मिथुन लखीसराय के सूर्यगढ़ा के रास्ते मुंगेर की ओर जा रहे थे। तभी नंदपुर गांव के पास हादसे का शिकार हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें