Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTragic Death of 5-Year-Old Boy in Sikandra Due to Live Electric Wire

सिकंदरा में बिजली तार की चपेट में आने से पांच साल के बच्चे की मौत

सिकंदरा में एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गई। गणेश प्रसाद वर्मा का बेटा संस्कार कुमार, अपनी बहन के साथ बिस्किट लेने गया था, तभी वह गिरे हुए तार की चपेट में आ...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 19 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on

सिकंदरा। निज संवाददाता सिकंदरा थाना अंतर्गत नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में बुधवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे गणेश प्रसाद वर्मा का पांच वर्षीय पुत्र संस्कार कुमार अपनी बहन के साथ बिस्किट लाने के लिए दुकान जा रहा था। इसी दौरान वह गली में टूट कर गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा बच्चे को तार से छुड़ा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। विदित हो कि मृत बच्चे के पिता गणेश प्रसाद वर्मा पैर से दिव्यांग और मां दोनों आंखों से अंधी है। गणेश प्रसाद वर्मा होटल में काम कर किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण करता है। तीन पुत्री के बाद गणेश वर्मा को एक पुत्र हुआ था। ऐसे में करंट की चपेट में आकर इकलौते पुत्र की मृत्यु से दिव्यांग पिता व अंधी मां पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में मृतक बच्चे के पिता गणेश वर्मा ने बताया कि घर के समीप ही एक ट्रक बोरिंग करने के लिए आया था। मंगलवार की रात बोरिंग कर लौटने के दौरान ट्रक से फंस कर तार टूट कर जमीन पर गिर गया। वहीं बुधवार की सुबह मेरा पुत्र अपनी बहन के साथ बिस्किट लाने दुकान जा रहा था। इसी दौरान वह टूटे हुए तार की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी के बाद सिकंदरा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें