Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTragic Death of 18-Year-Old Prem Shankar Yadav from Electric Shock in Khaira

बिजली करंट से एक युवक की मौत

खैरा के गोपालपुर पंचायत के तिलकपुर उत्तर टोला निवासी 18 वर्षीय प्रेम शंकर यादव की रविवार को बिजली करंट लगने से मौत हो गई। वह कटे तार में टेप लगा रहे थे, तभी करंट लग गया। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 8 Dec 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

खैरा। निज संवाददाता गोपालपुर पंचायत के तिलकपुर उत्तर टोला निवासी अनिल यादव के 18 वर्षीय पुत्र प्रेम शंकर यादव उर्फ रूपेश की मौत रविवार की सुबह बिजली करंट लगने से हो गई। वह रविवार की सुबह दरवाजे पर कटे तार में टेप लगा रहे थे। कटे तार में वह टेप लगा रहा था उसी समय उसे करंट लग गया। परिवार वाले एवं गांव के लोग उसे लेकर खैरा अस्पताल ला रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग मृतक को वापस घर लेकर चले गए। जैसे ही मृतक को लेकर घर पहुंचे कि वहां घर में कोहराम समझ गया और ग्रामीणों की भीड़ दरवाजे पर लग गई। घटना की सूचना खैरा थाना को दी गई। पुलिस मृतक के घर पहुंची जहां उसके शव को अपने कब्जे में लिया और परिजनों से घटना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। मृतक रूपेश को देखकर परिजन में कोहराम मच गया और वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल परिजनों के साथ भेज दिया। मृतक रूपेश बीए फाइनल का छात्र था और वह 5-6 दिन पूर्व ही परीक्षा देकर घर वापस आया था। रूपेश पढ़ने के अलावे अपने पिता अनिल यादव के साथ खेती-बारी में भी सहायता किया करता था। वह पढ़ने लिखने में एक कुशल छात्र था और गांव में व्यवहार कुशल भी था। मृतक तीन भाई जिसमें सबसे बड़ा भाई प्रेम शंकर उर्फ रूपेश जिसकी उम्र 18 वर्ष थी दूसरा भाई शिवलेश कुमार और तीसरा कुंदन कुमार एवं सबसे छोटी बहन भारती कुमारी है। सभी भाई बहन अभी अविवाहित हैं। उसके चाचा रंजन कुमार ने बताया कि रूपेश की मां सुनीता देवी और पिता अनिल यादव सुबह से ही लगातार बेहोश हो रहे हैं घर से लेकर गांव की महिलाएं उन्हें चेतना अवस्था में लाने के लिए परेशान है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें