Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTragic Bike Accident Claims Lives of Two Young Men in Khaira

बाईक दुर्घटनाग्रस्त में दो मृतक युवक का शव पहुंचा घर

बाईक दुर्घटनाग्रस्त में दो मृतक युवक का शव पहुंचा घर बाईक दुर्घटनाग्रस्त में दो मृतक युवक का शव पहुंचा घर बाईक दुर्घटनाग्रस्त में दो मृतक युवक का शव

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 14 Nov 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on

खैरा, निज संवाददाता खैरा-गरही मुख्य मार्ग पर स्थित बड़ी बाग पुल के समीप बाईक दुर्घटनाग्रस्त के शिकार दो युवक का शव गोपालपुर पंचायत के गोझायडीह गांव में बुधवार की अहले सुबह पहुंचते ही गांव सन्नाटा छा गया। वहीं स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा । मृतक की दोनों की पत्नी अपने पति के शव को देखकर बार बार अचेत हो रही थी। जबकि दोनों के बच्चे बच्चियां पापा पापा कहकर फफकर रो रही थी।मृतक अमर नाथ गोस्वामी की पत्नी संगीता देवी, 3 वर्षीय लड़की अंजू कुमारी और 2 वर्ष का लड़का ऋतिक कुमार दूसरा मृतक मुनचुन गोस्वामी की माता रामवती देवी, पत्नी गीता देवी, 5 वर्ष का लड़का रौनक कुमार और 3 साल का लड़का रोहन कुमार है। दोनों मृतक के चले जाने से स्वजनों पर काफी मुसीबत आ पड़ी है क्योंकि उक्त दोनों मृतक युवक पर ही जीविकोपार्जन का भार था। ये दोनों चले जाने के बाद परिवार का भरण पोषण और बच्चों की पढ़ाई लिखाई कैसे होगी यह सोच सोच कर परिवार के लोग रो बिलख रहे हैं। वहीं आस पास के समाजसेवी लोग मृतक के घर पहुंच कर ढांढस दे रहे । बताते चलें कि मंगलवार की दोपहर में बड़ी बाग पुल के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक की मौत एवं एक घायल हो गया था। बताते चलें कि गिद्धेश्वरजंगल में दो स्थान पर तीखा मोड है एक बड़ीबाग के निकट और दूसरा गिद्धेश्वर मंदिर के समीप उक्त घटनास्थल पर सड़क के सटे हुए लिप्टिस का पेड़ है जहां अक्सर दुर्घटना होती रहती है।अब तक इस स्थान पर दुर्घटना के बाद कई लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग अपंग हो चुके हैं इलाके के समाजसेवी पेड़ को कटवाने की मांग कर रहे हैं।

विसर्जन यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पांच दिवसीय गौशाला मेला विसर्जन यात्रा के साथ संपन्न

फोटो-02 : भगवान भास्कर की प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोग

चकाई, निज प्रतिनिधि

चकाई बाजार के नावा आहर के पास छठ पूजा के मौके पर आयोजित पांच दिवसीय गौशाला मेला मंगलवार को संपन्न हो गया। इस मौके पर भव्य विसर्जन यात्रा निकालकर कर स्थापित भगवान भास्कर, छठी मईया सहित अन्य के प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार की देर शाम धूमधाम से किया गया। सभी 28 देवी देवताओं की प्रतिमाओं को अलग अलग वाहन पर रखकर गाजे बाजे के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गयी। नावा आहार के समीप स्थित मेला परिसर से शुरू हुई विसर्जन यात्रा पोस्ट ऑफिस मोड़,सब्जी मार्केट, जयप्रकाश चौक,चकाई मोड़,ब्लॉक होते हुए चकाई मुख्य बाजार,नीचे बाजार का भ्रमण करते हुए पुन: नावा आहर पहुंची। जहां बारी बारी से सभी प्रतिमाओं का नावा आहर में विसर्जन किया गया। विसर्जन यात्रा के दौरान रास्ते में जगह जगह बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतार बद्ध होकर खड़े थे। जबकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु सूर्य भगवान,छठी मईया का जयकारा लगाते हुए साथ साथ चल रहे थे।जिससे जिधर से भी विसर्जन यात्रा गुजरी उधर का माहौल भक्तिमय हो गया। विसर्जन यात्रा के दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं भोलेंटियर के साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी। मौके पर चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी अखिलेश कुमार,सगीर अहमद,भिखारी ठाकुर,कौशल सिंह,पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू गुप्ता,श्रवण केशरी, श्रवण लहेरी,संतोष गुप्ता, प्रमोद गुप्ता,संजय गुप्ता,बमशंकर केशरी,लल्लू गुप्ता,नंदलाल केशरी,मंटू साह,चंदन केशरी,रितेश गुप्ता सहित पुलिस जवान मौजूद थे।

किसान सलाहकार पर बीज वितरण में अनियमितताओं का आरोप

जिला कृषि कार्यालय ने लिया संज्ञान

झाझा, नगर संवाददाता

झाझा प्रखंड के एक किसान सलाहकार पर रबी 2024 के बीज वितरण में कथित रूप से अनियमितताओं और किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। दो किसानों की शिकायतों के अनुसार, बीज वितरण के दौरान किसान सलाहकार ने न केवल किसानों से अतिरिक्त राशि वसूली बल्कि कई किसानों को तय मात्रा में बीज भी उपलब्ध नहीं कराए गए। बालियाडीह पंचायत के दो किसानों ने इसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी के अलावा जिला पदाधिकारी को भी लिखित शिकायती आवेदन भेजा है। इन्हीं आवेदनों के आलोक में जिला कृषि कार्यालय जमुई के पत्रांक 2028 कृषि/जमुई दिनांक 12 नवंबर 2024 के तहत जिला कृषि पदाधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए किसान सलाहकार मनोज कुमार यादव से अपना स्पष्टीकरण शिकायत पत्र में उल्लेखित बिंदुओं पर बिंदुवार स्पष्टीकरण का जवाब साक्ष्य के साथ एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी झाझा के मंतव्य के साथ देना सुनिश्चित करने को कहा है। जिला कृषि पदाधिकारी ने आगे लिखा है कि स्पष्टीकरण का जवाब एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी झाझा के मंतव्य से संतुष्ट होने के उपरांत ही आपके ऊपर लगाए गए आप पर निर्णय लिया जाएगा अन्यथा अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे। पदाधिकारी ने किसान सलाहकार से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। किसानों नरगंजो ग्राम के चिंटू कुमार एवं बलियाडीह पंचायत के टहवा ग्राम के नीतीश कुमार का कहना है कि इस तरह के कृत्य उनके शोषण का कारण बनते हैं और कृषि योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए। किसानों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन शीघ्र कार्रवाई करेगा ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों और किसानों का हित सुरक्षित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें