बारात से लौट रहे दो भाईयों को ट्रैक्टर ने रौंदा,मौत एक युवक है गंभीर रूप से घायल
बारात से लौट रहे दो भाईयों को ट्रैक्टर ने रौंदा,मौत एक युवक है गंभीर रूप से घायल बारात से लौट रहे दो भाईयों को ट्रैक्टर ने रौंदा,मौत एक युवक है गंभीर

बरहट । निज संवाददाता बरहट थाना क्षेत्र के एन एच 333 मलयपुर - लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के विशनपुर मनुषघट्टा पुल पर तेज गति से आ रहा एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को रौंद दिया जिसमें दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बसमता गांव निवासी सौरभ कुमार (18) पिता रोहित यादव, तथा दूसरे युवक की पहचान आयुष कुमार (13) पिता अवधेश यादव के रुप में की गई है। वहीं अवधेश यादव का दूसरा बेटा प्रिंस कुमार [18) गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई बताए गए हैं जबकि आयुष व प्रिंस सगे भाई थे।घटना के बाद मृतक परिवार में कोहराम मच गया है। माता पिता व परिजनों का रो रोकर हाल बुरा है। बताया जाता है कि मृतक व घायल मलयपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव बारात आए थे जहां अहले सुबह वापस अपने घर लौट रहे थे और घटना घट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना सुबह 5 साढ़े पांच बजे की है। मोटरसाइकिल सवार तीन युवक मलयपुर की ओर से लक्ष्मीपुर की ओर जा रहा था जबकि ट्रैक्टर चालक लक्ष्मीपुर की ओर से मलयपुर की ओर आ रहा था।मनुषघट्टा पुल के पास दोनों की टक्कर आमने-सामने हो गई। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ट्रैक्टर की गति इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद वह पलटी मार दिया और उसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक फंस गया। जबकि दो लोग टक्कर के बाद दूर जा गिरे। ग्रामीणों ने आनन फानन 112 फर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम व बरहट पुलिस मौके पर पहुंची तथा सड़क पर पड़े तीनों को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांचपरांत दो युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया तथा ट्रैक्टर लक्ष्मीपुर का बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि तीनों भाई अपनी मोटरसाइकिल से पांडो गांव से बारात मलयपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव गए थे जहां से लौटते वक्त घटना घट गई।परिजन उस घड़ी को कोस रहे थे जब परिजनों ने उन्हें बारात जाने को कहा था।घटना के बाद माता पिता बार बार बेहोश हो जा रहे थे। इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि ट्रैक्टर की ठोकर से दो युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल है।घायल का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द करने की बात कही है।साथ ही कहा कि पुलिस मामले को दर्ज कर न्यायोचित कारवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।