ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन की मौत, परिजनो में मचा कोहराम
बेसकीटांड़-कियाजोरी मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को अपनी चपेट में ले लिया। किशोरी की मौके पर मौत हो गई जबकि युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों मृतक रिश्तेदार थे।...
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन की मौत, परिजनो में मचा कोहराम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन की मौत, परिजनो में मचा कोहराम
फोटो - 16, परिचय - विलाप करते परिजन
फोटो - 17, परिचय - कागजी प्रक्रिया करते पुलिस पदाधिकारी व जमा ग्रामीण की भीड़
चकाई,निज प्रतिनिधि।
प्रखंड के बेसकीटांड़-कियाजोरी मुख्य मार्ग में असहना गांव के समीप बुधवार की दोपहर बाद एक अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार किशोरी की मौके पर मौत हो गई।जबकि बाइक सवार युवक ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। दोनों मृतक आपस में ममेरा-फुफेरा भाई बहन थे। मृत युवती की पहचान रिशु कुमारी उम्र 13 वर्ष पिता देवी दास ग्राम पिपरापघार एवं मृत युवक की पहचान अभिषेक कुमार उम्र 22 वर्ष पिता शंकर दास ग्राम चौफला का निवासी के रूप में हुई। मृतका बराबर अपने नाना के घर चौफला में रहती थी और वहीं पर रहकर पढ़ाई लिखाई करती थी। जानकारी के अनुसार चौफला निवासी अभिषेक कुमार अपनी ममेरी बहन को बाइक पर साथ बैठा उसके घर कियाजोरी पंचायत के पिपरापघार छोड़ने जा रहा था। इसी क्रम में बेसकीटांड़ कियाजोरी मार्ग में असहना गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार युवक एवं किशोरी गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक किशोरी की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना चंद्रमंडीह पुलिस को दिया। तब चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की सूचना घायल के परिजन को दी। रेफरल अस्पताल में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि देवघर में इलाज के क्रम में युवक ने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचनापाकर परिजन मौके पर पहुंचे। शव देखते ही परिजनो के सब्र का बांध टूट गया। घटनास्थल परिजनो के चीत्कार से गूंज उठा। जिससे वहां का माहौल गमगीन हो गया। मुआवजा की मांग को लेकर मृतक किशोरी के शव को लेकर सड़क जाम करने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बाद परिजन द्वारा सड़क से शव को हटाया गया। तब पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोरी एवं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़ भाग निकला।
क्या कहते है अधिकारी :
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार किशोरी की मौके पर मौत हो गई। वहीं युवक ने देवघर में दम तोड़ दिया। दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना में शामिल ट्रक एवं बाइक को कब्जे में लिया गया है।
सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष, चंद्रमंडीह
झोंपा मेला देखकर घर लौट रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत
फोटो - 15
परिचय - विलाप करते परिजन व जाम ग्रामीण
लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता
सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। मृत महिला का नाम सुलेखवा देवी साकिन पवना थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई बताया जाता है। जानकारी के अनुसार महिला की मौत उस समय हुई जब वह झोंपादह से मेला देखकर पैदल वापस घरौट रही थी। महिला जैसे ही पबना झेंपा सड़क स्थित आटा मील के समीप पहुंची। वहां गुजर रहे एक टोटो महिला के ऊपर पलट गई। घटना के बाद चालक टोटो लेकर फरार हो गया। घटना के कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर सड़क किनारे पड़े मृत महिला के ऊपर पड़ी। जो अगल बगल के लोगों को सुचित किया। इस दौरान किसी ने लक्ष्मीपुर थाना को सुचित किया। सूचना पाकर थाना में पदस्थापित एस आई सुभाष यादव घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया। घटना की खबर पर मृत महिला के परिजनों में कोहराम मंच गया। सभी दौड़े भागे घटनास्थल पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।