Tragic Accident Laborer Lakhan Rajak Killed by Speeding Pickup Truck in Jamui पिकअप वाहन की टक्कर से एक मजदूर की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTragic Accident Laborer Lakhan Rajak Killed by Speeding Pickup Truck in Jamui

पिकअप वाहन की टक्कर से एक मजदूर की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

पिकअप वाहन की टक्कर से एक मजदूर की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस पिकअप वाहन की टक्कर से एक मजदूर की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 13 May 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप वाहन की टक्कर से एक मजदूर की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

जमुई । निज संवाददाता जमुई- लखीसराय मुख्य मार्ग पर ढंड गांव के पास रविवार की रात तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से एक मजदूर डोमी रजक के पुत्र लाखन रजक की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उसके बाद मृतक मजदूर लखन रजक के शव को सदर अस्पताल लाया गया। रात होने की वजह से पुलिस के द्वारा सोमवार की सुबह लखन रजक के शव का पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्र्त्रिरया पूरी कर रही है। बताया जाता है कि लखन रजक मजदूरी कर रात में वापस अपने घर आ रहे थे। ढंड गांव के पास ही तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लखन रजक को जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गई।

जिससे लखन रजक की मौत हो गई।लखन रजक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन का रो- रो कर बुरा हाल होने लगा। पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं पुलिस दुर्घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और फरार पिकअप वाहन की भी तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।