युवकों की मौत के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम
लक्ष्मीपुर के आनंदपुर पंचायत के बासमता गांव में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों युवक शादी के बाद बाइक से लौट रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर...

लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के आनंदपुर पंचायत के बासमता गांव में सोमवार की अहले सुबह चीख पुकार गूंजने लगा।जब एक ही परिवार के दो युवकों की मौत और एक की जख्मी होने की सूचना ग्रामीणों को मिली।जानकारी के अनुसार बासमता गांव के सौरभ कुमार पिता रोहित यादव आयुष कुमार,प्रिंस कुमार दोनों के पिता अवधेश यादव बारहट थानाक्षेत्र के पारो गांव से बरियारपुर देवा चक बारात गए थे।शादी के रश्म समाप्त होने के बाद तीनों एक ही बाईक से वापस घर बासमता लौट रहे थे। बाईक सवार तीनों युवक जैसे ही बारहट थानाक्षेत्र के मानुष घट्टा पुल के पास पहुंचा।विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार बाईक में जोरदार टक्कर मार दिया।टक्कर
मारने के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी मार दिया।ट्रैक्टर के जोरदार टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत मौके पर हो गई।जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।मृत युवक का नाम सौरभ कुमार और आयुश कुमार बताया जाता है।जो रिश्ते ने चचेरे भाई थे।जबकि जख्मी प्रिंस कुमार आयुष का भाई बताया जाता है।घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार बताया जाता है।घटना की सूचना के बाद बारहट थान की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।जबकि जख्मी प्रिंस कुमार जमुई के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।जानकारी के अनुसार मृत सौरभ भाई में अकेला था।जबकि उसके तीन बहने हैं।परिवार वाले का रो रो कर बुरा हाल था। पीडि़त परिवाद के चीत्कार से जमा भीड़ की आंखे नम हो जाया करती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।