अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल
चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई जमुई मुख्य मार्ग एनएच 333 के बटिया घाटी स्थित चांदोसोल मोड़ के समीप सोमवार रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बाइक सवार फिटकोरिया गांव से फुटबाल मैच खेलकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इलाज के क्रम में जख्मी एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान बामदह पंचायत के गोबरदाहा निवासी आशीष हेंब्रम 18 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बामदह पंचायत के गोबरदाहा गांव के दो फुटबाल खिलाड़ी युवक सोमवार देर शाम फिटकोरिया गांव से फुटबाल मैच खेल कर अपाची बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे । इस क्रम में चकाई जमुई मुख्य मार्ग में चांदोसोल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनलोगों की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मारते हुए मौके से निकल गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चंद्रमंडी थाने की गश्ती पुलिस दल मौके पर पहुंची और दोनों घायल को उठाकर इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया। घायलों के परिजनो को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पाकर घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे। रेफरल अस्पताल में चिकित्सक द्वारा प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनो द्वारा घायलों को इलाज के लिए देवघर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल आशीष हेंब्रम पिता सुरेश हेंब्रम ग्राम को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरा जख्मी संजय हेंब्रम पिता मंझला हेंब्रम का इलाज चल रहा है। युवक की मौत से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।