Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTragic Accident Claims Lives of Three in Sugiyatand Jamui MP Offers Condolences

जमुई सांसद ने मृतक के घर जाकर परिजनों को दी सांत्वना

बरहट । निज संवाददाता जमुई सांसद अरुण भारती गुरुवार को मलयपुर थाना क्षेत्र के

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 21 Feb 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
जमुई सांसद ने मृतक  के घर जाकर परिजनों को दी सांत्वना

बरहट । निज संवाददाता जमुई सांसद अरुण भारती गुरुवार को मलयपुर थाना क्षेत्र के सुगियाटांड नरसौता गांव पहुंच मृतक प्रकाश व रोहित के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि शायद होनी को यही मंजूर था। इस दुख की घड़ी में लोजपा रामविलास परिवार आपके साथ है। उन्होंने डीएम से इस संबंध में बात कर मृतक परिजनों को हरसंभव मुआवजा दिलाने का प्रयास की बात कही। वहीं इस दौरान मृतक के परिजनों ने सांसद से कहा कि एक छोटी गलती से उनके घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। उन्होंने कहा कि शायद भाग्य को यही मंजूर था। लेकिन जवान बच्चे की मौत का सदमा परिजन बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे और उनकी आंखें भीग रही थी। यहां बताते चलें कि सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन कर लौट रहे ट्रैक्टर पलटने से सुगियाटांड गांव में एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई थी जिसमें प्रकाश व रोहित के अलावा सदर थाना क्षेत्र के भजौर गांव के बब्लू पासवान ( 26) पिता छेदी पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया था। इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह,बरहट प्रमुख रुवेन कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी सिकंदरा सुभाष पासवान,रवि शंकर,राजन कुमार, मिथिलेश सहित दर्जनों लोजपा कार्यकर्ताओं ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें