Tragic Accident Claims Life of Sanjeevan Kumar in Ali Ganj चौरासा गांव के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTragic Accident Claims Life of Sanjeevan Kumar in Ali Ganj

चौरासा गांव के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

चौरासा गांव के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत चौरासा गांव के युवक की सड़क दुर्घटना में मौतचौरासा गांव के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 14 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
चौरासा गांव के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

अलीगंज । निज संवाददाता चंद्रदीप थाना क्षेत्र के चौरासा गांव के स्व0 ब्रह्मदेव महतो के 40 वर्षीय पुत्र संजीवन कुमार की सड़क दुर्घटना में सोमवार की रात्रि मौत हो गई। इस आकस्मिक हुई घटना से लोग हतप्रभ है, खुशी का माहौल गम में बदल गया,पांच महीने पूर्व से ही महायज्ञ को लेकर तैयारी चल रही है,बुधवार से गांव में महायज्ञ को कलश शोभा यात्रा निकलना है,पीड़ित परिजनों एवम ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव के ही सुबोध महतो के लड़की की शादी पकरीबरमा के मैरेज हॉल में सम्पन्न होना था,बरात मैरेज हॉल में ही आया था उसी शादी में बरात की देखभाल तथा खाना खिलाने के लिए गया था ,खाना खिलाने के बाद रात म लगभग 12 बजे वह वापस आ रहा था,इसी दौरान जमुई-नवादा स्टेट हाइवे -8 पर नवादा जिले धमौल ओपी के बेलखुनडा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई, रात लगभग डेढ़ बजे मृतक के पास मिले आधार कार्ड से पहचान कर धमौल ओ पी पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम हेतु नवादा भेज दिया।

मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, पत्नी अनिता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुचे मुखिया कोमल कुमारीं प्प्रतिनिधि सोनू कुमार,प0स0स0 दयानन्द ठाकुर, संजय कुमार,मो0 फकरू,उमेश महतो,आदि कई लोगो ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया। श्री-श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा फोटो-19 : महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा में शामिल महिलाए अलीगंज, निज संवाददाता प्रखण्ड क्षेत्र के बालढा गांव में श्री-श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर हाथी-,घोड़ा ,ऊंट ढोल -नगाड़ों बैंड -बाजे के बीच जय श्री राम जयघोष के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा बालढा गांव सिथत यज्ञ मंडप से सनातनी परिधानों से सुसज्जित 1001 कुमारीं कन्याओं एवम महिलाओं द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश को उठाया गया। रथ पर सभी यज्ञ भगवान से साथ,शिव,राम लक्ष्मण, सीता,राधा कृष्ण को विराजमान कर यात्रा प्रारंभ किया गया। इस कलश शोभा यात्रा में गर्मी के बाबजूद भाड़ी देखी गई। यह कलश यात्रा दरखा मोड़ -से मुख्य सड़क मार्ग ,अलीगंज बाजार ,अलीगज अंदर बाजार होते हुए कैलाश धाम मानपुर में अयोध्या से आए आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरा गया, पुन: पुरसन्डा मोड़ होते हुए गांव के यज्ञ मंडप में स्थापित किया।इस दौरान यज्ञ समिति तथा ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा में शामिल श्राद्धलुओ को कोई कठिनाई नही हो,इसको लेकर जगह-जगह नीबू पानी,फल शर्बत की व्यवस्था की गई सड़क पर टैंकर से पानी गिराया जा रहा है।पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल से ओतप्रोत है। दरखा पंचाटदस दिनों तक चलने वाला इस महायज्ञ में अयोध्या से आये वेदाचार्यो द्वारा रात्रि में भजन संध्या सह प्रवचन कार्यक्त्रम का आयोजन किया जाएगा। वही लोग तारामचीस का आनंद ले सकेंगे। बांका ने मेजबान जमुई को दी 100 रन से शिकस्त बांका के 39.3 ओवर में 192 के जवाब में जमुई टीम 18.1 ओवर में 92 पर ही सिमटी विपक्षी के 4 विकेट चटकाने वाले बांका के संतोष बने मैन ऑफ द मैच बांका के गौरव ने 57,अमित ने 47 रनों की पारी खेली जमुई के आयुष ने बांका के 3 और अहमद ने 2 विकेट झटके फोटो-21 : जीत के बाद जश्न मनाती बांका की टीम झाझा,निज संवाददाता बिहार ्त्रिरकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वाधान व जमुई जिला ्त्रिरकेट एसोसिएशन (डीसीए) की मेजबानी में झाझा के चांदवारी मैदान में जारी श्यामल सिन्हा (अंगिका जोन) अंतर जिला अंडर-16 ्त्रिरकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच मंगलवार को जमुई और बांका के बीच खेला गया। बांका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांका के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में 192 रन ठोक डाले।वैसे,जमुई के गेंदबाज बांका की पूरी टीम को आउट करने में कामयाब रहे थे। बांका के उक्त स्कोर में उसके बल्लेबाज गौरव के 57 एवं अमित के 47 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। एक अन्य बैटर संतोष ने भी 17 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो जमुई के गेंदबाज आयुष 3 और अहमद 2 विकेट चटकाने में सफल रहे। इसके बाद बांका से मिले लक्ष्य को साधने उतरी जमुई की टीम कुलजमा 18.1ओवर में ही अपने सभी विकेट गंवा देकर मात्र 92 रन ही बना पाई। बांका के गेंदबाज संतोष ने 4 व अमन ने 3 विकेट लेते हुए मेजबान जमुई की जीत की राह को मानों मुश्किल कर दिया था। और.....इस प्रकार मेजबान टीम बांका के हाथों 100 रन के बड़े अंतर से मैच को हार गई थी। अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत विपक्षी टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा देने वाले बांका के गेंदबाज संतोष को डॉ.सुरेंद्र निराला द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। मैच में अंपायर का किरदार मुजफ्फरपुर के सचिन कुमार एवं रवि कुमार ने,तो स्कोरर की भूमिका सुमन कुमार,जमुई तथा शुभम कुमार सिंह ने निभाई। मैच के दौरान इमरान अख्तर खां,गौरीशंकर पाल,जावेद अंसारी,स्टेशन क्लब के अमित पासवान,राहुल सिंह,मयंक मेहता,संदीप रावत,ज्ञान सिंह आदि समेत खासी संख्या में ्त्रिरकेट प्रेमी दर्शक भी उपस्थित थे। आज बुधवार कल का मैच भागलपुर बनाम बांका के बीच सुबह 7 बजे से खेला जाएगा। विधान सभा चुनाव को लेकर बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण फोटो-22 : अलीगंज में बीएलओ को प्रशिक्षण देते पदाधिकारी अलीगंज, निज संवाददाता प्रखंड के अम्बेडकर भवन सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ को विधानसभा चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक भारती की उपस्थिति में एएलएमटी मास्टर ट्रेनर विवेक कुमार ने दिया. प्रशिक्षण में सभी बीएलओ को फार्म 6, 7 व 8 भरने की जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केंद्र पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना है. साथ ही त्रुटि रहित निर्वाचक मतदाता सूची पर विशेष नजर रखना, मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना, लिंगानुपात में समानता लाने व त्रुटि पर ध्यान देने सहित महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने को कहा गया । जो युवा 18 वर्ष का हो चुके है उनका नाम भी मतदाता सूची में जोड़ने के लिए तेजी लाये।निर्वाचन आयोग मतदान प्र्त्रिरया को स्वच्छ व पारदर्शी बनाने के लिए दृढसंकल्पित है। विदित हो सिंकन्दरा विधान सभा के अलीगंज प्रखण्ड में मास्टर ट्रेनर विवेक कुमार को दिल्ली में निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया था। अलीगंज से वाइक की चोरी अलीगंज, निज संवाददाता चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगज बाजार से सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे स्प्लेंडर वाइक की चोरी कर ली गई,जिसको लेकर पीड़ित इस्लामनगर गांव निवासी राकेश कुमार ,पिता -बृजनन्दन प्रसाद ने चंद्रदीप थाना के आवेदन दिया है। उसने अपने आवेदन में लिखा है कि मै सोमवार 12 मई को अपना स्प्लेंडर वाइक जिसका न0-बीआर-46 एम 7215 को अलीगंज में धंनजय इलेक्ट्रोनिक के सामने खड़ी कर पंखा बनाने दिया था उसी को लाने गया था,बीस मिनट बाद जब लौटा तो बाइक वहां नही थीं, हम अपने स्तर से खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नही चला। अलीगंज में वाइक चोर का कई गिरोह स्त्रिरय है। हमारी वाइक की चोरी कर ली गई है। इस सम्बंध में चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में विभिन्न धाराओं कर तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। पान मसाला खाकर तबाह हो रहे नई पीढ़ी के नौनिहाल झाझा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में युवा खासकर नौनिहालों द्वारा तम्बाकू या तम्बाकू निर्मित गुटका का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। इससे युवाओं व नौनिहालों का भविष्य अंधकार हो रहा है। स्वास्थ्य मानक के अनुरुप सरकारी निर्णय के उपरान्त सभी तम्बाकू एवं तम्बाकू निर्मित गुटका का चेतावनी के बावजूद युवा व स्कूली बच्चों द्वारा गुटका व पान मसाले का प्रयोग किया जा रहा है। इन मासूम बच्चों को नहीं मालूम कि वे गुटका खाकर अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि बच्चों के बुरी आदत के बारे में अभिभावक को भी पता नहीं हैं कि उनके बच्चे बुरी आदत से ग्रसित हो रहें हैं। पान दुनकानदार ने बताया कि दुकान की कुल ब्रिकी का 75 प्रतिशत तम्बाकू व इससे निर्मित गुटखा का होता है। जगह-जगह पान दुकान, अन्य प्रकार के स्टोर्स में बिक रहे गुटखा का पाउच, सिगरेट, तंबाकू का नशा अब लोगों को लत बन गई है। युवाओं में गुटखा व तंबाकू का चलन बढ़ गया है। इस संबंध में दंत चिकित्सक डा. एस राज ने बताया कि नशा आजकल युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। खासकर सिगरेट, गुटका व तंबाकू के सेवन करने में युवा सबसे आगे है। तंबाकू व इससे निर्मित गुटका खाने से सांसों में बदबू, मुंह में छाले, पायरिया, दन्त क्षय, ह्दय रोग, लकवा व कैंसर जैसे बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। इसके वाबजूद भी तम्बाकू व गुटका का प्रयोग युवा व नौनिहालों के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने युवा व नौनिहालों से इस तरह के बुरी आदत को छोड़ कर स्वस्थ्य जीवन जीने की अपील की है। अभिभावकों से अपने बच्चों पर नजर बनाकर रखने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।