बाइक की ठोकर से 12 वर्षीय किशोर की मौत
चकाई के रूपे गांव में एक किशोर की सड़क पार करते समय अज्ञात बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 12 वर्षीय अंकुश कुमार यादव के रूप में हुई। घटना के समय परिवार के अधिकांश सदस्य खेत में थे।...
चकाई । निज प्रतिनिधि चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटवे पंचायत के रूपे गांव में मंगलवार शाम अज्ञात बाइक की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान रूपे निवासी बीरेंद्र यादव के पुत्र अंकुश कुमार यादव 12 वर्ष के रूप में हुई है । जानकारी के अनुसार मृतक अंकुश घर के पास से गुजरे सड़क को पार कर रहा था । तभी हादसे का शिकार बन गया । उधर से गुजर रहे तेज गति में रहे अज्ञात बाइक ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे बाइक सवार बाइक लेकर मौके से भाग निकला। घटना के समय मृतक के घर के अधिकांश लोग धान खेत गए हुए थे । सूचना पाकर वे लोग मौके पर पहुंचे। उसे मृत देख परिजनो में कोहराम मच गया। अंकुश चार भाइयों मे सबसे बड़ा था। वह पांचवी कक्षा मे पढ़ता था। मां संगीता देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से गांव का माहौल भी गमगीन हो गया। मृतक के पिता कोलकाता में रहकर मजदूरी करता है।घटना की सूचना पाकर चंद्रमंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। परिजनो से घटना की जानकारी ली। पुलिस मौके पर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।