झाझा: जाम से त्राहिमाम करता रहा शहर,रेंगते रहे वाहन
झाझा: जाम से त्राहिमाम करता रहा शहर,रेंगते रहे वाहन झाझा: जाम से त्राहिमाम करता रहा शहर,रेंगते रहे वाहन झाझा: जाम से त्राहिमाम करता रहा शहर,रेंगते रहे वाहन
झाझा: जाम से त्राहिमाम करता रहा शहर,रेंगते रहे वाहन झाझा: जाम से त्राहिमाम करता रहा शहर,रेंगते रहे वाहन
झाझा: जाम से त्राहिमाम करता रहा शहर,रेंगते रहे वाहन
अतिक्रमण की वजह से सिकुड़ी शहर की मेन रोड पर रह-रहकर लगता रहा जाम
112 वाले वाहन भी फंसे दिखे
फोटो - 03
परिचय - झाझा शहर की मेन रोड पर थाना चौराहे से ले स्टेट बैंक तक लगे जाम का हाल
झाझा,निज संवाददाता
सोमवार को जाम से ‘जाम होता रहा झाझा शहर। उक्त जाम की वजह से तकरीबन पूरे दिन कराहता दिखा शहर और रेंगते दिखे वाहन। वैसे तो शहर में जाम की समस्या कोई नई नहीं है। किंतु,सोमवार के दिन में तो शह की मेन रोड पर जाम का यह हाल था कि सड़क के किनारे स्थित किसी ऊंची अट्टालिका पर चढ़ कर देखने पर इधर स्टेशन रोड की ओर और उधर वैष्णवी दुर्गा मे दिर तक सिर्फ और सिर्फ वाहनों की लंबी कतारें ही नजर आ रही थीं। और....वाहनों के उलझे जाल के बीच फंसे राहगीर बाएं-दाएं हो किसी तरह आगे बढ़ने की जद्दोजहद में लगे थे। उक्त जाम का शिकार जब 112 का एक वाहन भी हो जाता दिखा तो फिर वाहन से उतर कर एक रंगरूट ने हवा में डंडे लहराते,फटकारते हुए रास्ता निकालने की बहुतेरी कोशिश करता दिखा। किंतु जाम भी इतना जबर्दस्त था कि उसकी उक्त कोशिश भी निष्फल ही होती दिखी। बता दें कि कभी पुलिस प्रशासन ने शहर को जाम से मुक्त रखने को यातायात पुलिस की सेवा दे रखी थी किंतु यातायात को नियंत्रित व व्यवस्थित करने वाली उक्त सेवा भी चंद माह में ही सीन से गायब हो जाती दिखी। किसी से छिपा नहीं है कि शहर की मेन रोड,खासकर स्टेट बैंक से थाना होते हुए मछली पट्टी मोड़ तक जाम की समस्या मानों लगभग हर दिन ही आम बनी रहती है। दिन में पीक ऑवर के वक्त हर दस-बीस मिनट के अंतराल पर शहरियों का जाम से सामना होना लगभग नियति बन गई है वैसे,झाझा शहर में जाम की समस्या रोजमर्रा की बात,या कहें यह समस्या बारहमसिया बन गई है। दूसरे शब्दों में कहें तो जाम एवं अतिक्रमण कहीं न कहीं शहर की नियति बन चूके हैं। मुख्य सड़क के दोनों ओर मकड़जाल सा फैला अतिक्रमण दिनोंदिन और पसरता नजर आ रहा है तथा इसके फलाफल में सड़क और सिकुड़ती जा रही है। और....अब तो अतिक्रमण की लंबी होती उक्त चादर मेन रोड के बाद नवाब रोड जैसे उप रास्तों तक पर भी फैल रही है। नतीजतन खासकर मुख्य बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन ओर जाने वाली मेन रोड पर गाहे-बगाहे जाम की सूरत मानों आम हो चूकी है। कभी जेसी साव रोड मुहाने के आसपास के क्षेत्र में तो फिर कभी थाना चौराहे से इधर नवाब रोड की ओर तो उधर स्टेट बैंक के आसपास के क्षेत्र तक जाम की सीन अक्सर सामने आती दिखी है। अफसोस जनक यह कि जाम का उक्त आलम कई मौकों पर आपातकालीन सेवा वाले वाहन पर भी ब्रेक लगा देता दिखा है। व्यवसायी संगठनों के लोगों का भी कहना था कि आम शहरियों के लिए रोजमर्रा की समस्या बने अतिक्रमण एवं जाम के निदान के प्रति संबंधित तबकों के स्तर पर वैसी संवेदनशील या गंभीरता देखने को नहीं मिली जैसी की उनसे अपेक्षा या जरूरत है।
कदम-कदम पर सवारियां उतारने-चढ़ाने के नाम पर बीच सड़क हठात रूक जाते हैं तिपहिया वाहन,बाधित होता है यातायात:
जाम की समस्या के मूल में एक ओर सड़कों पर वाहनों,खासकर तिपहिया ऑटो-टोटो का बहुतायत में होना होता है। तो दूसरी ओर,फल-सब्जी से ले अन्य अनेकों सामानों की फुटपाथी दुकानों का मेन रोड पर ही पसरे होना,या कहें कि सड़कों पर अतिक्रमण कारियों का साम्राज्य कायम होना जाम का सबब बनता रहा है। उधर कदम-कदम पर सवारियों को उतारने-चढ़ाने को लेकर टोटो-ऑटो बीच सड़क पर हठात कहीं भी रूक जाया करने की प्रवृत्ति से भी उसके पीछे के वाहनों को भी बेवजह रूक जाना पड़ता है जिससे भी हर घड़ी यातायात बाधित हो जाता दिखा है। इसके अलावा बाजार क्षेत्र में कहीं पार्किंग की व्यवस्था सुलभ नहीं होने से बाजार हाट करने आए लोगों द्वारा सड़कों पर कहीं भी अपने वाहन खड़े कर देना भी जाम की एक वजह बता रहा है। कुल मिलाकर,जाम के मूल में मोटे तौर पर उक्त वजहें हमेशा से बड़ी समस्या या समस्या का सबब रही है।
जाम से दुकानदार भी हो रहे परेशान,कहा व्यापार हो रहा है प्रभावित:
उधर जाम से फुटपाथी से ले अन्य दुकानदार अलग परेशान दिखे। कई दुकानदारों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जाम की वजह से ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच पाते हैं और जाम की मुश्किल सें निकलने के बाद परेशानी के हाल में सीधा अपने घर का रूख कर ले रहे हैं। इससे उनका व्यापार भी प्रभावित होता है।
भगवान भरोसे होती है यातायात व्यवस्था,ट्रैफिक रेगुलेट करने को ले नहीं उठाया गया हैं कोई कदम:
उधर वाहनों के यातायात को नियंत्रित करने संबंधी भी कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर हर तरह के वाहनों का छूटकर गमनागमन होता है जो फिर अक्सर जाम की वजह बनते रहे हंै। कई शहरियों का भी कहना था कि यातायात से ले अतिक्रमण नियंत्रण की दिशा में ठोस पहल व जरूरी उपायों के अभाव की वजह से सड़कें अतिक्रमण की चपेट में है तो शहरी जाम से दो-चार होते आ रहे हैं।
त्योहारों के मौसम में गहरा जाती रही है जाम की समस्या:
त्योहारों के दौरान उक्त समस्या और गहरा जाती दिखी है। और....जब यह समस्या त्योहारों के मौके पर भी शहरियों को राहत की सांसें नसीब नहीं होने देती तो फिर शहरियों की परेशानी भी कहीं अधिक बढ़ जाती है। सच तो यह है कि त्योहारों के मौकों पर गहरा जाने वाली जाम की समस्या कहीं न कहीं त्योहार पर खरीदारी के उत्साह को ही मानों ठंडा कर देती रही है। बेचारे त्योहारियों को खरीदारी के पूर्व जाम से निपटना पड़ता है।
सोलर लाइट लगाने को लेकर हुए विवाद में एक ही घर के चार सदस्यों के साथ हुई मारपीट
झाझा, नगर संवाददाता
सोलर लाइट लगाने को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के चार सदस्यों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड के पैरगाहा गांव में उक्त विवाद में महिला के अलावा तीन अन्य पुरुष सदस्यों को गांव के ही लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का रेफरल अस्पताल झाझा में इलाज किया गया। घायलों की पहचान मनोज कुमार यादव, भाई सनोज यादव, पिता भीम यादव, मां शांति देवी के रूप में हुई है। घायल मनोज ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सोलर लाइट को लेकर बगल में दो पक्षों के बीच झड़़प हुई थी। मेरे पड़ोसी वार्ड सदस्य चुनचुन यादव के पिता फुलेश्वर यादव मेरे भाई और घर के सदस्यों का नाम लेकर गाली गलौज कर रहे थे। मना किया तो फुलेश्वर यादव, संतोष यादव, सकलदेव यादव, पंकज यादव एवं अन्य ने हमलोगों को डंडा से पीट कर घायल कर दिया। फुलेश्वर से पूर्व में जमीन का भी विवाद चल रहा है। दोनो रंजिश को लेकर हम सभी सदस्यों के साथ मारपीट की गई।
स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छ रहना जरूरी : पशुपति
इस नेत्र शिविर में दर्जनों से अधिक नेत्र मरीजों का किया गया निशुल्क इलाज
चकाई, निज संवाददाता
ग्राम भारती संस्था के द्वारा चकाई प्रखंड के कियाजोरी अंतर्गत चित्रांश पब्लिक स्कूल कियाजोरी के प्रांगण में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों से अधिक नेत्र मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया। शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि ग्राम ज्योति के सचिव पशुपति कुमार के द्वारा किया गया। शिविर में मरीजों का इलाज बजरंग आई विजन सेंटर चकाई के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा. अमर सिंहा के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्राम ज्योति के सचिव पशुपति कुमार ने कहा कि ग्राम ज्योति के द्वारा लगातार विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य जांच हेतु निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है। शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु जानकारियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को साफ सफाई का ज्यादा ध्यान देना चाहिए। जितना अपने शरीर को स्वच्छ रखेंगे उतना ही आप स्वस्थ रहेंगे। वही नेत्र चिकित्सा डॉ अमर सिंहा ने कहा कि आंख है तो सब कुछ है। इसलिए सभी लोगों को आंख की साफ सफाई अवश्य करना चाहिए एवं आंख में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी लगने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए।ताकि समय पर उसका सही और सटीक इलाज हो सके जिससे आंख में होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके। मौके पर चित्रांश पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संदीप कुमार सिंहा, डा. हर्ष आर्यन, सिकंदर यादव, मुकेश पाण्डेय, सुनिल दुबे, शशिकांत प्रसाद सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फोटो - 01
परिचय - प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राएं
सिकंदरा, निज प्रतिनिधि
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सिकंदरा प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में सोमवार को मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर पतंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पतंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में किया गया। पतंग प्रतियोगिता में लड़के एवं मेहंदी प्रतियोगिता में काफी संख्या में लड़कियों ने भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता सुहाग लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका सुचिता गोस्वामी के नेतृत्व में करवाया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए सुचिता गोस्वामी सहित मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल कुमारी पिता सोनू राम, द्वितीय स्थान काजल कुमारी पिता शंकर महतो, तृतीय स्थान रजिया खातून पिता मोहम्मद छोटे मियां एवं कोमल कुमारी पिता शंकर महतो को बीडीओ अमित कुमार एवं उप प्रमुख नैयर खान के द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही पतंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मोहम्मद सुफियान पिता मोहम्मद कल्लू, मोहम्मद तनवीर हसन पिता मोहम्मद आलम एवं मोहम्मद आदिल पिता मोहम्मद सोनी को भी प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रधान लिपिक टुनटुन कुमार, आईटी मैनेजर रामानुज चक्रवर्ती, डाटा ऑपरेटर नेहा कुमारी, लेखपाल सज्जाद अली, लक्ष्मी, कोमल, रितु, अंजलि, निशु, दीपा, मुस्कान, रिंकी, काजल, सोनी, शोभा, सुरुचि, ज्योति, निशा सहित काफी संख्या में लड़कियों ने भाग लिया।
स्वर्णकार संघ झाझा का सांगठनिक चुनाव सम्पन्न, संजय अध्यक्ष तो निरंजन बने उपाध्यक्ष
फ़ोटो - 02
परिचय - चुनाव में मौजूद स्वर्णकार संघ के लोग
झाझा, नगर संवाददाता
स्वर्णकार संघ झाझा का सांगठनिक चुनाव सोमवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सर्व सम्मति से संजय अध्यक्ष तो निरंजन उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। प्राकृतिक छटाओं के बीच बसे झाझा के रमणीक स्थल यक्षराज स्थान वन क्षेत्र में संघ के सदस्यों के द्वारा एक चुनाव सह सहभोज के क्रम में संघ के सदस्यों ने सर्व सहमति से एक नई कार्यसमिति का गठन किया। अध्यक्ष के लिए संजय ठाकुर उर्फ़ बंटू ठाकुर और उपाध्यक्ष के पद के लिए निरंजन प्रसाद वर्मा को चयनित किया गया। सचिव पद की जिम्मेवारी मदन प्रसाद वर्मा को दी गई। श्याम चंद्र प्रसाद वर्मा, विष्णुदेव प्रसाद वर्मा और शंभु प्रसाद वर्मा को संयुक्त रूप से संगठन के संरक्षक की जिम्मेवारी दी गई। सभी पदाधिकारियों ने सहर्ष अपनी अपनी जिम्मेवारी को स्वीकार किया और संघ तथा स्थानीय स्वर्णकार समाज के उत्थान के लिए तन मन व धन से सहयोग करने का वचन दिया। इस सहभोज सह चुनाव बैठक में अनेक स्वर्णकार बंधुओं ने भाग लिया और अपने अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर गोपाल प्रसाद वर्मा ने कहा कि हर लोगों के संगठन की तरह से हमलोगों का भी संगठन सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करती है। उन्होंने संगठन की मजबूती को लेकर कई बिंदुओ पर चर्चा भी किया। इस अवसर पर स्वदेश सागर, मदन प्रसाद वर्मा, संजय कुमार वर्मा, सुनील कुमार वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, विकास वर्मा, सूरज कुमार वर्मा, निरंजन वर्मा, शंभु प्रसाद वर्मा, विष्णुदेव प्रसाद वर्मा, श्याम चन्द्र प्रसाद आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।