झाझा बाजार मुख्य सड़क में सड़क जाम से आमजन कर रहे त्राहि-त्राहि
झाझा बाजार मुख्य सड़क में सड़क जाम से आमजन कर रहे त्राहि-त्राहि झाझा बाजार मुख्य सड़क में सड़क जाम से आमजन कर रहे त्राहि-त्राहि
झाझा । नगर संवाददाता झाझा बाजार मुख्य सड़क में सड़क जाम से आमजन त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। नगर के सड़क यातायात अनियंत्रित होने की स्थिति ने लोगों का जीवन नारकीय बना दिया गया है। यहां तक कि आम जनों का, चाहे पैदल चलने वाले हों अथवा अपने वाहनों से ट्रेन पकड़ने के लिए अथवा ट्रेन से उतरकर घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन आना जाना हो या बैंक स्कूल कॉलेज बाजार मंदिर जाना आना, यह सब कुछ इतना मुश्किल हो गया है कि आमजन प्रशासन जनप्रतिनिधि सभी को नित्य प्रतिदिन कोसते सुने जा सकते हैं। मालूम हो कि जमुई के तत्कालीन एसपी डॉ शौर्य सुमन के द्वारा झाझा नगर क्षेत्र के लिए यातायात पुलिस का पदस्थापन किया गया था और उसका असर झाझा बाजार में दिखने लगा था। परंतु एक निश्चित कालखंड के बाद ट्रैफिक दरोगा को झाझा से हटा दिया गया जिसको लेकर यहां के विभिन्न नागरिक एवं व्यापारिक सगठनों में असंतोष है। इस संबंध में छठ पर्व के दौरान जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी का ध्यान आकर्षण कराए जाने के बाद उन्होंने मीडिया को आश्वासन दिया था कि पर्व के बाद झाझा में अतिक्त्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।थाना गेट एवं थाने की दीवार से सटे बाजार क्षेत्र में सड़क के किनारे लंबे चौड़े क्षेत्र लेकर चुनिंदा फल एवं सब्जी विक्त्रेताओं द्वारा सड़क मार्ग पर अनधिकृत कब्जा जमाए जाने के बाद लगातार झाझा वासी सड़क जाम की स्थिति से दो चार हो रहे थे। जाम की स्थिति को पैदा करने में टोटो चालकों, बाइकों के बाज़ार सड़क क्षेत्र में खड़ा करने वालों का भी भरपूर योगदान है। यहां के बुद्धिजीवियों का कहना है कि सड़क जाम की ऐसी स्थिति से त्रस्त नागरिकों की प्रशासन एवं मीडिया से गुहार एवं इस संबंध में मीडिया में बार-बार सुर्खियां बटोरने के बाद झाझा में ट्रैफिक दारोगा पदस्थापित किए गए परंतु उन्हें चंद महीना बाद ही झाझा से हटा लिया गया जो दुखद विषय है। लोगों ने कहा कि यातायात दरोगा एवं आरक्षी बल के द्वारा, पूरे दिन नगर क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध नहीं हो, इसके लिए ्त्रिरयाशील रहने से निश्चित रूप से झाझा बाजार, रेलवे स्टेशन आने जाने में जाम की स्थिति नहीं रह रही थी और आराम से लोग आ जा रहे थे। जाम नहीं लग रहा था। कारण थी यातायात पुलिस की झाझा नगर क्षेत्र में स्त्रिरयता। चाहे बाइक सवार हों टोटो अथवा ऑटो चालक हों ट्रैक्टर चालक या छोटे माल वाहक वाहन हों, मुख्य बाजार में प्रवेश के उपरांत कोई इस बात को समझने के लिए तैयार नहीं रहते कि दूसरे को रास्ता देने की कोशिश यदि की जाए तो स्वत: स्फूर्त उनको भी रास्ता मिल जाएगा और आवागमन में हो रही परेशानी दूर हो जाएगी। इस बात को लेकर जन जागरूकता फैलाई जाने की आवश्यकता बुद्धिजीवी महसूस कर रहे हैं। यह जन जागरूकता चाहे प्रशासनिक स्तर से हो अथवा राजनीतिक या सामाजिक स्तर से परंतु इसकी आवश्यकता है वरना जो स्थिति झाझा नगर क्षेत्र में तैयार हो गई है आए दिन सड़क पर झगड़ा होना आम बात हो गई है। झाझा नगर की यातायात व्यवस्था चरमरा कर रह गई है। नगर की सड़कों पर ई-रिक्शा बिना किसी नियम का पालन करते हुए फर्राटे से दौड़ लगा रहा है। झाझा की यातायात व्यवस्था बहुत खराब है। ई-रिक्शा बिना किसी रोक-टोक के जहां मन वहां रुक कर, जहां-तहां अपने वाहनों को लगाकर खड़े कर देते हैं। बीच सड़क में रोक कर सवारी उतारने चढ़ाने का काम करते हैं। इससे आम नागरिक काफी परेशान हैं। ऐसे कतिपय चालकों के चलते सड़क को पार करने में बुजुर्गों की कौन कहे, युवा युवतियों छात्र-छात्राओं पुरुष एवं महिलाओं को भी परेशानी हो रही है। सड़क के इस पार से उस पार करना मानो लगता है कि महानगर की सड़क पार कर रहे हों। झाझा में ऐसे दर्जनों ई-रिक्शा हैं जिनका कि रजिस्ट्रेशन नहीं है। बिना रजिस्ट्रेशन के दर्जनों ई रिक्शा भी नगर की यातायात व्यवस्था बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।नगर में ई रिक्शा तेरह चौदह साल से लेकर सोलह 17 साल के लड़के भी चला रहे हैं। ना तो इन्हें यातायात नियम की जानकारी है और ना हि वाहन चलाने का अधिकार। नतीजा है शहर में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। हालांकि अनेकों व्यस्क चालक ऐसे भी हैं जो सड़क पर चलने के नियमों की धज्जियां उड़ाते तथा मना करने पर लोगों से लड़ते देखे जा सकते हैं। टोटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष राजू यादव ने पूछे जाने पर बताया कि झाझा में लगभग तीन हजार टोटो चल रहे हैं। उन्होंने माना कि जो टोटो चालक अपंजीकृत हैं, यदि वे कोई दुर्घटना कर चलते बन जाते हैं तो प्रशासन को वे कोई जवाब देने की स्थिति में नहीं रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।