तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभतीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

बरहट। निज संवाददाता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को खेल मशाल योजना के अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर में तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका और छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान के साथ की गई। इसके उपरांत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो सलीम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन के लिए जरूरी है। खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि सरकार की मशाल योजना का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें राज्य स्तर तक पहुंचाना है।
पांच खेल विधाओं में होगा मुकाबला
शारीरिक शिक्षक श्याम कुमार ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में अंडर-14 व अंडर-16 वर्ग के लिए पांच खेल विधाओं-फुटबॉल, एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी एवं वॉलीबॉल में मुकाबले कराए जा रहे हैं। यह प्रतियोगिता पांच चरणों में आयोजित होगी। विद्यालय, संकुल सीआरसी, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर। हर चरण के विजेता अगले स्तर पर भाग लेंगे। प्रखंड स्तर पर नॉकआउट और इंटर-पूल मैचों का आयोजन किया जाएगा
जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
प्रतियोगिता के पहले दिन का परिणाम
प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी अंडर-16 बालक वर्ग में प्रियांशु और सुधांशु ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि बालिका वर्ग में सोनम और करीना विजयी रहीं। लंबी कूद बालक वर्ग में आशीष और बालिका वर्ग में करीना ने सफलता हासिल की। साइकिलिंग स्पर्धा में संतोष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मौके पर सफल प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थी। प्रतियोगिता को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।