चिहरा पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार, दो बाइक जब्त
शहर की चौक-चौराहों पर भारतीय सेना के जवानों का हो रहा चर्चा शहर की चौक-चौराहों पर भारतीय सेना के जवानों का हो रहा चर्चा

चकाई । निज प्रतिनिधि चिहरा थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो बाइक को भी जब्त किया गया। चिहरा थानाध्यक्ष कुंज बिहारी कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के हरनी बेलखरी के रास्ते दो बाइक के झारखंड से शराब की खेप लेकर बटिया की ओर ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए तेलंगा के समीप वाहन जांच प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में तेलंगा गांव की ओर से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस को देखते ही सड़क पर बाइक छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा।
जिसे पुलिस बल ने दबोच लिया। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचा और पुलिस को देखते ही वो भी बाइक छोड़कर भागने लगा। लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त दोनों युवकों को पकड़ लिया गया। दोनों ही बाइक पर लदे बोरे की तलाशी ली गई तो बोरे में अंग्रेजी शराब पाया गया। दोनों बाइक से हंटर कंपनी का 500 एमएल का 27 बोतल केन बीयर जब्त किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान बटिया थाना क्षेत्र के दहियारी गांव निवासी नीतीश कुमार यादव,अजय यादव तथा सुजीत यादव के रूप में हुई है। गिरफ्तार सभी लोगों पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे एसआई बड़कू हांसदा सहित थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।