Hindi NewsBihar NewsJamui NewsThief Steals 1 Lakh from Bike Outside Bank in Sikandra - CCTV Captures Incident

डिक्की तोड़ उचक्के उड़ाए एक लाख रूपये

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर से

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 2 Dec 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर से शनिवार शाम उचक्के ने बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये की चोरी कर ली। इस दौरान चोरी की घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। जानकारी के मुताबिक नगर क्षेत्र अंतर्गत मिशन चौक के समीप संचालित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक दामोदर प्रसाद बैंक से पैसे निकालकर अपनी बाइक की डिक्की में रखकर बैंक के अंदर कुछ काम के लिए वापस गए थे। इसी दौरान घात लगाए एक उचक्का ने मास्टर चाबी की मदद से बाइक की डिक्की खोलकर उसमें रखे एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया। हालांकि बाइक की डिक्की तोड़ कर रुपये भरा बैग निकालने का पूरा घटना क्रम बैंक शाखा के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस संबंध में सीएसपी संचालक दामोदर प्रसाद ने सिकंदरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उचक्के की शिनाख्त में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें