Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTheft at Simultala School Kitchen Unknown Burglars Steal Utensils and Food Supplies

अज्ञात चोरों ने विद्यालय के किचन शेड के ताला तोड़ कर बर्तन व खाद सामग्रियों की चोरी

अज्ञात चोरों ने विद्यालय के किचन शेड के ताला तोड़ कर बर्तन व खाद सामग्रियों की चोरी अज्ञात चोरों ने विद्यालय के किचन शेड के ताला तोड़ कर बर्तन व खाद साम

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 16 Dec 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on

सिमुलतला । निज संवाददाता एक विद्यालय के किचन शेड का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने बर्तन व खाद सामग्री की चोरी कर ली। यह घटना सिमुलतला थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोपलामारन की है। चोरी की घटना को लेकर सोमवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यक सुनील कुमार पासवान ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए सिमुलतला थाना में लिखित आवेदन दिया है। प्रभारी प्रधानाध्यक सुनील कुमार ने कहा कि शनिवार शाम चार बजे सभी शिक्षक विद्यालय बंद कर घर चले गए। आज सोमवार की सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के सभी कमरे एवं किचन शेड का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर देखने के बाद किचन शेड में रखा दो बड़ा टोकन, दो छोटा टोपिया, तीन ढक्कन, दो डब्बू, गमला, बाल्टी एवं खाद्य सामग्री आलू, तेल, प्याज एवं मसाला गायब मिला । इसके दो माह पूर्व भी विद्यालय से समर सैबुल की चोरी हुआ था। इस संदर्भ में सिमुलतला थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें