Hindi NewsBihar NewsJamui NewsThe incident of abduction was planned SDPO

अपहरण की घटना थी सुनियोजित:एसडीपीओ

सोमवार को बटिया बाजार से थाने के तिलवरिया गांव के मनोज मंडल का अपहरण करना फिर सोमवार रात को ही नाटकीय ढंग से अपहृत के चंगुल से भागकर पुलिस के पास पहुंचने की घटना को एसडीपीओ ने प्रायोजित बताया। झाझा...

हिन्दुस्तान टीम जमुईWed, 28 Nov 2018 01:07 AM
share Share
Follow Us on

सोमवार को बटिया बाजार से थाने के तिलवरिया गांव के मनोज मंडल का अपहरण करना फिर सोमवार रात को ही नाटकीय ढंग से अपहृत के चंगुल से भागकर पुलिस के पास पहुंचने की घटना को एसडीपीओ ने प्रायोजित बताया। झाझा एसडीपीओ भाष्कर रंजन ने कहा घटना में जो भी बयान अपहृत मनोज ने दिया वह विरोधाभासी प्रतीत होता है। अपहृत मनोज मंडल ने पुलिस को कहा है सोमवार कसे बटिया अवस्थित बन विभाग के विश्रामगृह के पास खड़ा था कि अचानक सोनो की ओर से एक ऑल्टो कार रुकी व दरबाजा खोलकर हमे कार में खींच लिया तथा हमारे पास जो पैसा था वह छीन लिया और उस पैसा से अपहरणकर्ता रास्ते भर शराब पीते रहे । जब भी वे लोग शराब पीते वह मोवाइल हमें दे देता था जिससे हम इधर उधर बातें करते रहे। अपहरणकर्ता हमें अपहरण कर बांका के कटोरिया ले गए। दो अपहरणकर्ताओं के साथ हम शौच के लिये निकले ओर उसी समय मौका देखकर दोनों अपहरणकर्ताओं को धक्का देकर वहां से भागकर पुलिस के पास पहुंचे हैं। घटना में गांव के कमल बरनवाल की साजिश बताई। एसडीपीओ ने कहा अपहृत ने जो कहा है उस समय सोमवार होने के कारण बाबा झुमराज की पूजा-अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ थी। भीड़ में कोई भी हिम्मत नहीं कर सकता था। वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच व पूछताछ कर रही है। बता दें कमल वर्णवाल व मनोज मंडल दोनों भाड़े पर जेसीबी चलवाता है। दोनों एक ही गांव हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें