Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTeachers in Jhajha Face Salary Delays Due to Pension System Changes

वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों की बढ़ी परेशानी

झाझा के शिक्षकों को वेतन प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। पहले उन्हें हर महीने के पहले सप्ताह में वेतन मिल जाता था, लेकिन अब जनवरी का वेतन भी नहीं मिला है। विशिष्ट शिक्षकों का वेतन राष्ट्रीय पेंशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 21 Feb 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों की बढ़ी परेशानी

झाझा । निज प्रतिनिधि नियोजित से विशिष्ट बने झाझा प्रखंड सहित पूरे जिले के शिक्षकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पहले उन्हें प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह में वेतन मिल जाया करता था। वहीं इस बार फरवरी माह बीतने जा रहा है लेकिन जनवरी का वेतन अभी तक नहीं मिल सका है और कब तक मिलेगा, यह भी कोई बताने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब इन शिक्षकों के सामने वेतन को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। वहीं वेतन नहीं मिलने से इन विशिष्ट शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई शिक्षकों ने बताया कि पहले ईपीएफओ से वेतन अच्छादित था तो, महीने के पहले सप्ताह में वेतन मिल जाता था। लेकिन विशिष्ठ शिक्षक बन जाने के बाद उनका वेतन राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से आच्छादित होगी। इसके लिए इन शिक्षकों का पहले परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट बनेगा, इसके बाद बाद ही उनकी सैलरी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से आच्छादित होगी। लेकिन, विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक अधिकांश विशिष्ट शिक्षकों का परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट जनरेट ही नहीं हो सका है, जिसके कारण वेतन मिलने में अभी और समय लग सकता है। कई शिक्षकों ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग इस काम को लेकर तेजी नहीं दिखा रहा है। इन शिक्षकों ने जल्द से जल्द वेतन भुगतान कराने की मांग करते हुए लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेने पर जोर दिया है, ताकि जल्द से जल्द वेतन भुगतान शुरू हो सके ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें