Hindi NewsBihar NewsJamui NewsSurvey Work for Prime Minister Housing Scheme Faces Delays Due to Closed Aadhar Centers

आधार कार्ड सेंटर बंद रहने से लोगों को हो रही परेशानी

बरहट । निज संवाददाता प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वेक्षण कार्य जारी है। इस

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 21 Feb 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
आधार कार्ड सेंटर बंद रहने से लोगों को हो रही परेशानी

बरहट । निज संवाददाता प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वेक्षण कार्य जारी है। इस सर्वेक्षण कार्य में लाभुकों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस योजना के तहत लाभार्थियों का नाम जोड़ने और ई केवाईसी कराने के लिए लोग प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं। लेकिन आधार कार्ड सेंटर के बंद होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से कई लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रखंड़ परिसर स्थित सेंटर पहुंचे । लेकिन सेंटर बंद होने की वजह से वे बिना काम किए वापस लौटने को मजबूर हो गए।बरहट के भलुका गांव निवासी आरती देवी, तमकुलिया की बॉबी देवी, बरहट के घनश्यामा देवी और भलुका बांझीपियार गांव की आरती देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत है। इसी कारण वे नए आधार कार्ड बनवाने और पुराने आधार में सुधार करवाने के लिए सुबह 10 बजे आधार सेंटर पहुंचे,लेकिन तीन घंटे से कार्यालय के बाहर बैठे है ,किंतु सेंटर नहीं खुला। महिलाओं ने बताया कि वे घर का काम छोड़कर और बिना खाना-पीना खाए आधार सेंटर आईं थीं, ताकि जल्दी से अपना काम निपटाकर घर लौट सकें लेकिन सेंटर बंद होने के कारण वे निराश होकर वापस लौट रही है। इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि वह संचालक से बात करके इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे ताकि ऐसी स्थिति का समाधान हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें