पैक्स चुनाव संपन्न होने तक मुख्यालय में रहें अधिकारी
जमुई में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने पैक्स निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ और सीओ को...
जमुई। नगर संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में पैक्स निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के संग बैठक की और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी बीडीओ और सीओ को भी इसमें शामिल किया।
जिलाधिकारी ने पैक्स निर्वाचन कार्य की समीक्षा के क्रम में मानव प्रबंध कोषांग , कार्मिक कोषांग , प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग , वाहन प्रबंधन कोषांग , आदर्श आचार एवं निर्वाचन अपराध कोषांग , सामग्री कोषांग , हेल्पलाइन एवं मीडिया कोषांग , व्यय लेखा कोषांग , विधि व्यवस्था कोषांग , मतपत्र कोषांग , शिकायत अनुश्रवन एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग आदि कोषांगों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पैक्स निर्वाचन को देखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने तक समाहरणालय तथा अधीनस्थ कार्यालय एवं एवं जिला अंतर्गत तकनीकी तथा गैर तकनीकी विभागों के जिला स्तरीय एवं क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थापित पदाधिकारी और पर्यवेक्षकों को मुख्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। उन्होंने बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार बिहार पटना के अद्यतन निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन करने का भी निर्देश दिया। एडीएम सुभाष चंद्र मंडल , डीडीसी सुमित कुमार समेत अधिकांश संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।