नए डीडीसी के रूप में सुभाष चंद्र मंडल ने दिया योगदान
वीडियो कांफ्रेंसिंग से बीडीओ व पीओ के साथ बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग से बीडीओ व पीओ के साथ बैठकवीडियो कांफ्रेंसिंग से बीडीओ व पीओ के साथ बैठक

जमुई,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल ने सोमवार को सभी प्रखंड के बीडीओ व मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। पदभार ग्रहण करते ही पहली बैठक में श्री मंडल एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि गड़बड़ी की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी। उन्होंने संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी संक्षिप्त जानकारी ली। गुणवत्ता को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त श्री मंडल ने यह स्पष्ट कर दिया कि विकास कार्यों में लापरवाही या गड़बड़ी या किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यों में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है। शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी। गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित रोजगार सेवक से लेकर सभी जिम्मेदार नपेंगे। बीते शनिवार की शाम सरकार ने अधिसूचना जारी कर जमुई के उपसमाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल को उक्त विकास आयुक्त की कमान दी थी। इसके बाद सोमवार को उक्त अधिकारी ने प्रभार ग्रहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।