Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईStudy has been started in Simultala Residential School

विधिवत शुरू हो गई सिमुलतला आवासीय वद्यिालय में पढ़ाई

सिमुलतला। निज संवाददाता 11 जनवरी से विधिवत सिमुलतला आवासीय वद्यिालय में कोरोना काल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 11 Jan 2021 10:02 PM
share Share

सिमुलतला। निज संवाददाता

11 जनवरी से विधिवत सिमुलतला आवासीय वद्यिालय में कोरोना काल के बाद वद्यिालय में पढ़ाई शुरू कर दी गई । कार्यालय सहायक नवीन कुमार ने बताया कि 12 वीं वर्ग के कुल 44 छात्र छात्राएं रविवार तक वद्यिालय में प्रवेश कर गए थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को सभी 20 लड़कियों तथा 24 लड़कों को प्रायोगिक परीक्षा दिलवाने विशेष वाहन से कोविड गाइड लाइन का नर्विहन कराते हुए झाझा ले जाया गया है। वद्यिालय के प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि सब कुछ सामान्य रहने के बाद दूसरे वर्ग के बच्चों को भी अध्यक्ष महोदय के आदेश से वद्यिालय बुलाने का कार्य किया जाएगा। आज से सर्फि ओर सर्फि 12 वीं के बच्चे को बुलाया गया है ताकि सभी बच्चे परीक्षा में सम्मलित हो सके। एक प्रश्न के जवाव में उन्होंने कहा जहां तक सम्भव हो सका बच्चों को ऑन लाइन कोर्स कम्प्लीट कराया गया लेकिन वर्ग रूम की पढ़ाई तथा ऑन लाइन में काफी अंतर होता है। फिर भी उन्होंने अपने बच्चों पर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम प्रभावित तो होंगे फिर भी परिणाम अच्छा होने की उम्मीद करता हूँ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें