Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईStudents Health at Risk as Schools Ignore Cooking Guidelines in Aliganj

रोक के बावजूद विद्यालयों में लकड़ी पर बन रहा मध्याह्न भोजन

अलीगंज के कई प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा विभाग की रोक के बावजूद लकड़ी पर मध्याहन भोजन बनाया जा रहा है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। अभिभावकों की शिकायतों के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 28 Oct 2024 01:14 AM
share Share

अलीगंज। शिक्षा विभाग द्वारा रोक के बाबजूद प्रखंड के कई प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में लकड़ी के चूल्हे पर मध्याहन भोजन बनाया जा रहा है। इससे निकलने वाले धुंए से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पर रहा है। कई बार अभिभावक द्वारा इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई असर नही हुआ। शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड के सभी 134 विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि सभी विद्यालयों में लकड़ी पर खाना बनाने के बजाय, गैस पर बनाया जाय। इसके लिए बाजपता अधिकांश विद्यालयों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करा दिया गया हैं। बाबजूद कई विद्यालयों में लकड़ी पर ही खाना बनाया जा रहा है। लेकिन इसके बच्चों के सेहत पर पड़ने वाले विपरित प्रभाव की चिंता किसी को भी नहीं है। वहीं इसकी शिकायत के बाद भी इस समस्या का समाधान आज तक नहीं कराया जा सका है। प्रखंड मध्याहन भोजन प्रभारी परजित सिंह ने बताया कि अधिकांश जगहों पर गैस सिलिंडर उपलब्ध करा दिया गया, कुछ जगहों पर गैस खत्म होने के बाद ही लकड़ी पर खाना बनाया जाता है। ऐसे जहां भी गैस उपलब्ध होने के बाबजूद लकड़ी पर खाना बनाया जा रहा है ,ऐसे विद्यालय के शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

रंगदारी नहीं देने पर विद्यालय में शिक्षकों से मारपीट की, गिरफ्तार: अलीगंज। चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के हुरहिया गांव में शनिवार को विद्यालय कार्य अवधि के दौरान, गांव के ही स्व रामस्वरूप यादव के पुत्र विनोद यादव शराब के नशे में विद्यालय में घुसकर विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के साथ रंगदारी की मांग की। मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट की गई। विद्यालय में लगभग तीन घंटे हाईवोल्टेज ड्रामा करता रहा, लेकिन ग्रामीण मूकदर्शक बने रहे। कुछ लोग समझाने भी गए तो उसके साथ उलझ गया। मौके पर पहंुची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। इस संबंध में चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेन्द्र शाह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उक्त आरोपी पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और जेल जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें