झाझा: रेफरल अस्पताल सह पीएचसी का निरीक्षण किया गया
झाझा में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण मुख्य सचिव के निर्देश पर किया गया। निरीक्षण में ओपीडी और आईपीडी में दवाओं की कमी का सामना करना पड़ा। आईपीडी में 98 दवाओं के मुकाबले 76 और ओपीडी में 211...
झाझा: रेफरल अस्पताल सह पीएचसी का निरीक्षण किया गया झाझा: रेफरल अस्पताल सह पीएचसी का निरीक्षण किया गया
मुख्य सचिव के निर्देश पर स्वास्थ्य संस्थानों में चला राज्यव्यापी निरीक्षण कार्यक्रम
आईपीडी में 98 के विरूद्ध 76 तथा ओपीडी में 211 की जगह मात्र 155 दवा उपलब्ध
फोटो - 20
परिचय - झाझा स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करते
झाझा, निज संवाददाता
सूबे के मुख्य सचिव (सीएस) के निर्देश पर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के चले राज्यव्यापी जांच अभियान के क्रम में बुधवार को झाझा स्थित रेफरल अस्पताल सह पीएचसी का भी निरीक्षण कार्यक्रम चला। निरीक्षण की उक्त कवायद जमुई के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण (एसपीजीआरओ) कार्यालय के पहरूओं द्वारा की गई। जानकारीनुसार जांच सीएस द्वारा निर्देशित चार बिंदुओं यथा चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति की,ओपीडी/आईपीडी में उस्थित मरीजों व उनके एटेंडेंटों का फीडबैक, दवा की उपलब्धता की स्थिति तथा पैथोलॉजिकल सेवाओं की सुविधा के विवरण के बिंदुओं पर आधारित, या कहें कि उन्हीं चार बिंदुओं पर सीमित थी। पीएचसी सह रेफरल अस्पताल के एमओआईसी डॉ. अरूण कुमार, डा. शादाब अहमद, एचएम नवनीत कुमार, बीएचएम सुभाष कुमार व फार्मासिस्ट राजीव कुमार एसपीजीआरओ से आए कर्मी को सभी वांछित सूचनाएं वडेटा सुलभ कराते हुए जांच में सहयोग करते दिखे। दवाओं के मामले में आईपीडी में 98 के विरूद्ध 76 तथा ओपीडी में 211 की जगह मात्र 155 दवा उपलब्ध होने की बात सामने आती मिली। बताया जाता है कि सीएस के पत्र दि.19.11.24 के जरिए आदेश के तहत सभी जगहों की जांच के समेकित सार को फिर प्रमंडलीय स्तर पर प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा सूबे के स्वास्थ्य विभाग के एसीएस को संप्रेषित किया जाना है। निर्देशानुसार प्रमंडलीय स्तर पर स्थित मेडिकल कॉलेज की आयुक्त को, जिला स्तर पर सदर अस्पताल की डीएम को तथा सीएचसी/पीएचसी की जांच अनुमंडल पदाधिकारी/अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया जाना था।
सीएचसी का डीआरडीए डायरेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
फोटो - 18
परिचय - औचक निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
चकाई,निज प्रतिनिधि।
स्थानीय श्री कृष्ण सिंह सीएचसी का बुधवार को डीआरडीए डायरेक्टर राकेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने सीएचसी में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया एवं अस्पताल प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिया। डीआरडीए डायरेक्टर श्री कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर चकाई सीएचसी का निरीक्षण किया गया।अस्पताल के ओटी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, रजिस्ट्रेशन काउंटर, पैथोलॉजी, साफ सफाई, उपस्थिति पंजी सहित अन्य पंजीयों एवं सुविधाओं आदि की पड़ताल की गई। निरीक्षण में व्यवस्था ठीक ठाक मिली। मानक के अनुरूप व्यवस्था को संचालित करने,चिकित्सकों एवं कर्मियों की नियमित उपस्थिति सहित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। अस्पताल में एक ही एंबुलेंस की व्यवस्था रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा। मौके पर महिला चिकित्सक डा. गायत्री कुमारी, दंत चिकित्सक डा. तरन्नुम प्रवीण, प्रबंधक महेंद्र प्रसाद, लेखापाल धर्मवीर कुमार, अवधेश कुमार, प्रधान लिपिक मुकेश कुमार सिन्हा, एमएनई अमित कुमार, बीसीएम मिथलेश मिश्रा सहित अस्पताल कर्मी मौजूद थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज का किया गया निरीक्षण
फोटो - 16
परिचय - अलीगंज अस्पताल का निरीक्षण करते अधिकारी
अलीगंज, निज संवाददाता
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज का औचक निरीक्षण वरीय उपसमाहर्ता नागमणि प्रसाद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सन्नी कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा. साजिद हुसैन द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी द्वारा सभी जांच घर, एक्स रे वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, सामान्य वार्ड, दवाई वितरण काउंटर, प्रसव कक्ष, अस्पताल परिसर में साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने इलाज कराने आये मरीजो से अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जाने वाली सुविधा के बारे में पूछताछ की। कुछ स्थानीय लोगो से भी अस्पताल संचालन के बारे में जानकारी ली गई, उन्होंने सभी कर्मी से भी व्यक्ति गत पूछताछ की। इस मौके पर डा. ऐ के नोमानी, राहुल कुमार, प्रबन्धक पंकज कुमार सिंह, हिदायत खान, डा. शैलेन्द्र कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय टीम ने किया उपस्वाथ्य केंद्र बड़ाबांध का निरीक्षण
नेशनल क्वालिटी एकसोरेंस स्टैंडर्ड के कार्यक्र का किया निरीक्षण
फोटो - 17
परिचय - निरीक्षण के दौरान मौजूद राज्य स्तरीय टीम के सदस्य
जमुई, निज संवाददाता
राज्य स्तरीय टीम केे द्वारा जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत बड़ाबांध उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर नेशनल क्वालिटी एकयोरेंस स्टैंडर्ड भागलपुर के जिला सलाहकार गुणवत्ता यक़ीन डा. प्रशांत कुमार एवं पिरामल फाउंडेशन से आए डा. विकास रामेश्वरम पांडेय द्वारा किया गया। टीम द्वारा बारी-बारी से नेशनल क्वालिटी के द्वारा किये जा रहे विकास का निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों को उसके सही संचालन का तरीका भी समझाया गया। वहीं टीम द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र बड़बांध में क्वालिटी एकयोरेंस स्टैंडर्ड कार्यक्रम अंतर्गत की गई तैयारी की काफी सराहना की गई। इस अवसर असेसमेंट के दौरान जमुई के जिला सलाहकार गुणवत्ता यक़ीन डा. ताबिश हयात, जिला योजना सामान्यक एवं एचडब्लू सी की नोडल रश्मि भारती, खैरा की प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियदर्शिनी, रौशन कुमार, रितेश कुमार, एएनएम एवं अन्य उपस्थित थे।
तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को सुराग नहीं, पुलिस लगातार कर रही है छापेमारी
सिकंदरा, निज प्रतिनिधि
सिकंदरा थाना क्षेत्र के शिवडीह मुसहरी से रविवार की देर रात तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों के द्वारा एक घर में दो बम रखकर 14 वर्षीय बालक के अपहरण करने के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं लग पाया है। सिकंदरा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि हम और हमारी टीम के द्वारा कई बिंदुओं काम कर रही है बहुत जल्द हमें मुकाम हासिल हो जाएगा। हम बताते चलें कि आज से 3 दिन पूर्व रविवार की देर रात तीन नकाबपोश अपराधियों के द्वारा पिड़ित परिवार से 10 लाख फिरौती की भी मांग की गई थी। शिवडीह मुसहरी निवासी स्वर्गीय प्रसादी मांझी के 14 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार का अपहरण कर लिया गया था। अपहृत की मां के द्वारा सिकंदरा थाना में लिखित आवेदन देकर मामला भी दर्ज कराया गया था। पिड़ित काशी देवी के बयान के मुताबिक नकाबपोश तीन की संख्या में अपराधी पहुंचकर घर का दरवाजा खुलवाकर 14 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार को उठा लिया था। इस दौरान दो कमरे में एक-एक थैला को रख दिया था। इस दौरान नकाबपोश अपराधियों ने कहा कि 10 लाख फिरौती देने के बाद बेटे को रिहा करने की बात कही थी एवं बम से उड़ा देंने कि धमकी दिया था।
अष्टयाम को लेकर निकाली गई कलश यात्रा
फोटो - 19
परिचय - कलश यात्रा में शामिल महिलाएं
चकाई, निज प्रतिनिधि।
प्रखंड के बामदह कुम्हार टोली में आयोजित अष्टायम को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के साथ अष्टयाम का शुभारंभ हो गया। कलश यात्रा अष्ट्याम आयोजन स्थल से शुरू हुआ। जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए धोबघट नदी पहुंचा। जहां विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूरे विधि विधान से नदी का पवित्र जल कलश में उठवाया गया। वहां से पुन: कलश यात्रा अष्ट्याम स्थल पहुंची। कलश में लाए गए जल से अष्ट्याम स्थल का शुद्धिकरण किया गया। कलश यात्रा में रंग बिरंगी परिधानों में सजी 71 महिलाओं एवं कन्याओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जय श्री राम का जयघोष करते हुए साथ चल रहे थे। जिससे जिधर से भी कलश यात्रा गुजरी उधर का माहौल भक्तिमय हो गया। आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि सत्यनारायण कथा सह अष्टयाम 20 नवंबर से 22 तक चलेगा। बनारस से आए विद्वान पंडित बड़े सरकार, चीरन जीवन शास्त्री एवं श्रीधर पांडेय की देखरेख में अष्ट्याम होगा। मौके पर मनोज पंडित, मंटू पंडित, संजय पंडित, नरेश पंडित, सुरेश पंडित, झगरू पंडित, ओंकार पंडित, अजय गुप्ता, पवन गुप्ता, दिलीप साह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।