Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईState Bank Distributes 3 06 Crore Loans to 51 Self-Help Groups in Giddhaur

गिद्धौर में स्टेट बैंक शाखा द्वारा 03 करोड़ 06 लाख रूपये ऋण का किया गया वितरण

गिद्धौर में स्टेट बैंक शाखा ने 51 स्वयं सहायता समूहों को 03 करोड़ 06 लाख रुपये का ऋण वितरित किया। प्रत्येक समूह को 06 लाख रुपये का ऋण दिया गया, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी। कार्यक्रम में बैंक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 27 Nov 2024 08:32 PM
share Share

गिद्धौर में स्टेट बैंक शाखा द्वारा 03 करोड़ 06 लाख रूपये ऋण का किया गया वितरण गिद्धौर में स्टेट बैंक शाखा द्वारा 03 करोड़ 06 लाख रूपये ऋण का किया गया वितरण

51 स्वयं सहायता समूह के लिंकेज खाते में 06 लाख प्रति समूह दिया गया ऋण

फोटो-25- कार्यक्रम में लोन प्राप्त करती जीविका समुह की महिला

फोटो-27- मौके पर मौजूद ग्राम संगठन की जीविका दीदी

गिद्धौर। निज संवाददाता

प्रखंड के रतनपुर दुर्गा मंदिर परिसर में स्टेट बैंक शाखा गिद्धौर द्वारा समारोह आयोजित कर गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्य कर रही 51 जीविका स्वयं सहायता समुह को 03 करोड़ 06 लाख की राशि उनके लिंकेज खाता में हस्तांतरित किया गया। मौके पर एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक नीलोत्पल ने बताया कि सरकार जीविका स्वयं सहायता समुह को बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से उन्हें ऋण मुहैया करा रही है। उन्हें सबल एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में एसबीआई द्वारा पहल करते हुए गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के 51 स्वयं सहायता समुह को 03 करोड़ 06 लाख रुपये दिया गया। वहीं प्रति समूह 06 लाख रुपया बतौर ऋण के रूप में दिया जा रहा है। कार्यक्रम को डीपीएम जीविका संजय कुमार, बीपीएम रंधीर कुमार सिंह संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार जीविका दीदियों को सबल बनाने का एक सकारात्मक प्रयास कर रही हैं। जीविका दीदियों को एसबीआई के द्वारा यह सहयोग राशि ऋण के रूप में दिया गया है। जिससे स्वरोजगार कर यह अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सकेंगी। मौके पर चित्रगुप्त, कोमल, विद्या, सरस्वती, आदर्श सहित कुल 51 स्वयं सहायता समुह के लिंकेज खातों में ऋण की राशि हस्तांतरित की गयी। समारोह में एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक नीलोत्पल, शाखा प्रबंधक राजुल कुमार, जीविका डीपीएम संजय कुमार, बीपीएम रंधीर कुमार सिंह, सामुदायिक समन्वयक रवि रंजन कुमार, जिला वित्त प्रबंधक वीरेंद्र कुमार, समाजसेवी कुमार सुदर्शन सिंह सहित कई जीविका स्वयं सहायता समूह की मोबिलाईजर राखी सिंह, शालिनी सिंह, वीणा देवी, प्रियंका कुमारी, बैंक सखी मंजू कुमारी के अलावे दर्जनों की संख्या में जीविका दीदी मौजूद थीं।

विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के आरोप में दस लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

गिद्धौर। निज संवाददाता

विद्युत विभाग अपने निर्धारित राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में लगातार अभियान चला रहा है। इस लेकर क्षेत्र में राजस्व वसूली एवं बिजली चोरी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। विद्युत चोरी पर लगाम लगाने को लेकर विभाग द्वारा छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें कनीय अभियंता धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम ने प्रखंड के कई क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान छापेमारी दल ने रतनपुर पंचायत के भौराटांड़ गांव में बिशुनदेव यादव, महेश यादव, जितेन्द्र यादव, विजय यादव, पुर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल गांव से मोहन प्रसाद केशरी, नरेश तांती, सदानंद तांती, सरजू यादव, तुलसी पंडित को बिजली चोरी करते पकड़ा। कनीय अभियंता धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इन दस लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में गिद्धौर थाना को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का अनुरोध किया। वहीं कनीय अभियंता धीरेन्द्र कुमार ने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं से बिजली चोरी नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर बिजली चोरी करते पकड़े गए तो आपके उपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। छापेमारी दल में कनीय अभियंता धीरेन्द्र कुमार के साथ विभाग के मानव बल कर्मी धर्मेंद्र मेहता, रवि कुमार, सुशील सिंह, राकेश कुमार साथ चल रहे थे।

मृतक राहुल के परिजनों से मिलकर जदयू जिला उपाध्यक्ष ने बंधाया ढ़ांढ़स

फोटो-28-मृतक के परिजन से मुलाकात करते जदयू नेता

चकाई ,निज प्रतिनिधि

सड़क दुर्घटना में मरे प्रखंड के लीलूडीह गांव निवासी राहुल उपाध्याय के परिजनों से बुधवार को जदयू जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने मुलाकात की। उन्होंने ने घटना का दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढ़ां़ढ़स बंधाया। श्री पांडेय ने बताया कि युवक के असामयिक मौत पर क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री सुमित कुमार सिंह ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है। श्री पांडेय ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने दुख की इस घड़ी में परिजनों को धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा कि इस घड़ी में धैर्य ही सबसे बड़ा संबल होता है। बताते चलें कि बीते 23 नवंबर को राहुल कुमार जमुई सिकंदरा पथ में सड़क दुर्घटना में असामयिक मौत हो गई थी। वह अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। उसके पिता की करीब तीन माह पूर्व निधन होने के बाद घर की पूरी जिम्मेवारी उसके उपर ही थी। उसकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है। मौके पर मिथिलेश राय, रोहित राय, पंचानंद राय, टिंकू उपाध्याय, सुडू उपाध्याय, प्रवीण उपाध्याय आदि मौजूद थे।

चकाई में लाइब्रेरी का शुभारंभ, छात्रों को मिलेगी सुविधा

फोटो-29- लाइब्रेरी का उदघाटन करते अतिथि

चकाई,निज प्रतिनिधि

प्रखंड मुख्यालय के समीप पीपीवाई कॉलेज के बगल में बुधवार को मां लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। प्रखंड में लंबे समय से लाइब्रेरी की कमी महसूस की जा रही थी। अब लाइब्रेरी खुलने से स्थानीय छात्रों को काफी सुविधा होगी। लाइब्रेरी का उदघाटन लोजपा नेता भुवनेश्वर पासवान, कलावती देवी एवं लाइब्रेरी के डायरेक्टर रंजन राज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इससे पहले लाइब्रेरी परिसर में पूजा का भी आयोजन किया गया। डायरेक्टर रंजन राज ने बताया कि चकाई में छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी के अभाव में पढ़ाई में परेशानी होती थी। अब लाइब्रेरी खुलने से काफी सुविधा होगी। रंजन राज ने बताया कि पुस्तकालय वातानुकूलित है। जिसमें सीसीटीवी सर्विलेंस, हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा, स्टडी हॉल ,न्यूज़ पेपर इंग्लिश और हिंदी तथा सभी प्रकार के मैगजीन ,सेपरेट केबिन, चार्जिंग पाइंट,सभी प्रकार की किताब, आन्ॅालाइन फार्म भरने की सुविधा आदि उपलब्ध होगी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, लोजपा प्रदेश महासचिव प्रसादी पासवान, डोमीलाल पासवान, मिथिलेश राय ,पवन सिंह, नकुल यादव ,अमरनाथ चौधरी, प्रो नारायण राम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें