Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईStartup Awareness Program and Quiz Competition Held at Engineering College in Jamui

स्टार्ट-अप जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

स्टार्ट-अप जागरूकता कार्यक्रम आयोजित स्टार्ट-अप जागरूकता कार्यक्रम आयोजित स्टार्ट-अप जागरूकता कार्यक्रम आयोजित स्टार्ट-अप जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 24 Nov 2024 12:52 AM
share Share

जमुई । नगर प्रतिनिधि सदर प्रखंड क्षेत्र स्थित अमरथ स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के सभागार में शनिवार को स्टार्ट-अप जागरूकता कार्यक्रम तथा क्यूज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ विमल कुमार ने बताया कि स्टार्टअप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संस्थान में अध्यनरत युवा एवं युवतियों को आत्मनिर्भर एवं रोजगार मुखी बनाना है। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलायें जा रहे रोजगार संबंधित योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। कार्यक्रम में स्टार्ट-अप सेल के नोडल पदाधिकारी प्रो राहुल कुमार रंजन ने बताया कि रोजगार लेने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बनने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि आज के समय की यही मांग है। इसके उपरांत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर स्टार्ट-अप सेल समन्वयक मिथुल कुमार सिंह, प्रो लव कुमार, प्रो चंद्रशेखर कुमार, प्रो अभिषेक, प्रो श्रीतोष सहित पीयूष कुमार, तुषार देव एवं श्वेता रानी मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें