Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईSpecial Trains for Chhath Puja Kachiguda-Darbhanga and Asansol-Patna Routes

छठ पूजा को ले जारी है स्पेशल ट्रेनों की सौगात का सिलसिला

छठ पूजा को ले जारी है स्पेशल ट्रेनों की सौगात का सिलसिला छठ पूजा को ले जारी है स्पेशल ट्रेनों की सौगात का सिलसिलाछठ पूजा को ले जारी है स्पेशल ट्रेनों

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 3 Nov 2024 01:25 AM
share Share

छठ पूजा को ले जारी है स्पेशल ट्रेनों की सौगात का सिलसिला छठ पूजा को ले जारी है स्पेशल ट्रेनों की सौगात का सिलसिला

अतिरिक्त भीड़ से निपटने को काचीगुडा-दरभंगा के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के अलावा आसनसोल-पटना के बीच एक जोड़ी अनारक्षित स्पेशल भी

झाझा, निज संवाददाता

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को ले रेलवे की ओर से मुसाफिरों के लिए स्पेशल ट्रेनों की सौगात का सिलसिला लगातार जारी है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा फिर दो अलग-अलग रूटों से मेनलाइन के स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनें दी गई हैं। इनमें एक स्पेशल काचीगुडा और दरभंगा जंक्शन के बीच तो दूसरी आसनसोल-पटना के बीच चलेगी जो पूरी तरह से अनारक्षित होगी। उक्त जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने दी है। 07691/07692 काचीगुडा-दरभंगा-काचीगुडा: 07691 काचीगुडा-दरभंगा स्पेशल 03.11.2024 और 10.11.2024 को प्रत्येक रविवार को रात 10 बजे काचीगुडा से खुलेगी और अपनी यात्रा के तीसरे दिन अपराहन 1.40 बजे दरभंगा पहुंचेगी। जबकि 07692 दरभंगा-काचीगुडा स्पेशल 05.11.2024 और 12.11.2024 को प्रत्येक मंगलवार को अपराहन 3.15 बजे दरभंगा से खुलेगी और अपनी यात्रा के तीसरे दिन पूर्वाहन 11.45 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी

उक्त ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।

आसनसोल-पटना अनारक्षित स्पेशल

ट्रेन सं.03549 4 नवंबर 2024 को सायं 6.30 बजे आसनसोल से रवाना होगी और रात 01.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 03550 पटना-आसनसोल अनारक्षित स्पेशल 5 नवंबर 2024 को पटना से अपराहन 3.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 10.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में केवल सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।

झांकी के माध्यम से स्कूली बच्चों ने दिखाई

लोक आस्था के महान पर्व छठ की महत्ता

फोटो-15-झांकी के माध्यम से छठ की प्रस्तुति देती छात्राएं

फोटो-16- छठ पूजा की झांकी के क्रम मौजूद छात्र-छात्राएं व शिक्षक

चकाई ,निज प्रतिनिधि

प्रखंड के चंद्रमंडीह शैक्षणिक अंचल अंतर्गत राजकीय लालमणि मध्य विद्यालय कोराने के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर में छठ महापर्व झांकी प्रस्तुत की गई। झांकी के माध्यम से स्कूली बच्चों ने छठ महापर्व की महत्ता को दिखाया। इस कार्यक्रम में वर्ग 3 से 8 तक के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में रंग बिरंगी परिधानों में सजे छात्र-छात्राओं ने लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा की झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में छठ भक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। बच्चों द्वारा छठ महापर्व से जुड़े हुए कांच ही बांस के बहंगिया गीत की प्रस्तुति देकर छठ से जुड़ी हुई यादों को ताजा कर दिया। बच्चों ने केलवा के पात पर गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का रंग ही बदल डाला। बच्चों के द्वारा छठ घाट की आकर्षक प्रस्तुति गीत एवं संगीत के साथ दी गई। छठ से जुड़ी हुई तमाम पहलुओं को गीत एवं नृत्य के द्वारा बच्चों ने दिखाया। नहाय-खाय से लेकर पारण तक चलने वाले चार दिवसीय महापर्व के होने वाले तमाम नियमों विधि-विधानों को अपनी प्रस्तुति के द्वारा बच्चों ने दिखाया। विद्यालय के प्रांगण से माथे पर डलिया लिए हुए बच्चे उसके पीछे छठ घाट पर साथ-साथ छठव्रती के रूप में विद्यालय की छात्राओं द्वारा छठ के मधुर गीतों के साथ झांकी की प्रस्तुति दी। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने कहा कि लोक आस्था का महान पर्व छठ व्रत स्वच्छता का प्रतीक है। यह पर्व सामाजिक सौहार्द्र को दर्शाता है। यह हमें अपनी माटी से अपनी मां से जुड़ने की सीख देता है। कार्यक्रम के आयोजन में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार यादव, सहायक शिक्षक अनिता आन्द्रीयस, किरण कुमारी, अशोक कुमार, संजय कुमार, अंजली कमारी, महिपाल कुमार, राहुल प्रसाद राय, त्रिपुरारी प्रसाद यादव, शांतनु कुमार सिंह, कंप्यूटर अनुदेशक पंकज कुमार राय, शिक्षा सेवक शंकर हांसदा, कुलदीप तुरी, रसोईया प्रेम यादव, डेगनी देवी, तीखा देवी एवं झलिया देवी के द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई गयी।

सड़क दुर्घटना में दो घायल

फोटो-1- अस्पताल में उपचार करते चिकित्सक

खैरा। निज संवाददाता

खैरा बड़ीबाग मुख्य मार्ग पर स्थित दुर्गा मंदिर मैदान के समीप बाइक चालक ने एक दुकानदार को ठोकर मार दिया जिससे बाइक चालक एवं दुकानदार दोनों घायल हो गए। बाइक चालक की पहचान मानपुर गांव के बाल गोविंद यादव के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। बाइक चालक अपने बहन के ससुराल महादेव सिमरिया से अपने घर वापस लौट रहे थे कि खैरा दुर्गा मंदिर के समीप चाय दुकानदार को ठोकर मार दिया। जिससे कि चाय दुकानदार घायल हो गया। घायल दुकानदार की पहचान रायपुरा गांव के स्व. भूखन रावत के पुत्र इंद्रदेव रावत के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल दुकानदार एवं बाइक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर बताए जाते हैं।

छठ पर्व आते ही श्रद्धा और सम्मान के साथ रौशन यादव की मनाई जाती है शहादत दिवस

अलीगंज। निज संवाददाता

अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव में छठ पर्व आते ही,यहां के ग्रामीण अतीत में खोकर अपने उस पुत्र को नमन करते है जो गांव में सामाजिक कार्य करते हुए गांव के लिए शहीद हो गए। शिक्षक वृजनंदन प्रसाद यादव व रेणु देवी के 22 वर्षीय पुत्र रौशन यादव 2022 में छठ पूजा के दौरान छठ घाट तथा गांव की गली का अपने ग्रामीण सहपाठियों के साथ बहुत ही तन्मय से साफ-सफाई कर रहा था, गांव के सभी छठ घाट को आधुनिक तरीके से सजाया गया था। छठ व्रती को किसी तरह की कठनाई नही हो इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई। इसी दौरान बिजलीं कट गई, उसी बिजलीं के तार को रौशन यादव सीरीज वाई जोड़ रहा था, तभी बिजलीं आ गई और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उसके द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों को गांव वाले शहादत के रूप में मनाते हैं। उसी दिन से ग्रामीण जो भी कार्य करते है चौक का नामांकरण, हो या क्रिकेट टूर्नामेंट, सभी रौशन यादव के नाम से किया जाता है। उसी के स्मृति में कुछ माह पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा दुलारी देवी ने इस्लामनगर गांव में रौशन यादव स्मृति में गांव के मुख्य मार्ग पर शहीद रौशन यादव द्वार का शिलान्यास किया। जो कि बहुत कम समय में पूरा किया गया। जिसका उदघाटन जिलापरिषद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने फीता काटकर किया। मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हम हमेशा आपके दुख-सुख में साथ हम हमेशा अपने क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है। स्व. रौशन यादव आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। मौके पर मुखिया दिलीप रावत, जिला परिषद प्रतिनिधि सुनील व्यास, मकेश्वर यादव, सरपंच राजेश मालाकार, रंजीत यादव, कांग्रेस यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन फीता काटकर किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें