Hindi NewsBihar NewsJamui NewsSP Madan Anand Inspects Barhat Police Station Reviews Cases and Law Enforcement

एसपी ने बरहट थाना का किया निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश

बरहट में एसपी मदन आनंद ने थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा की और थानाध्यक्ष से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 21 Feb 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
एसपी ने बरहट थाना का किया निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश

बरहट । निज संवाददाता एसपी मदन आनंद गुरुवार को बरहट थाना का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण पूर्व पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। पश्चात वे थाना में लंबित पड़े विभिन्न मामलों की गहनता से जांच कर उसकी समीक्षा किया। इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष कुमार संजीव से विभिन्न मुद्दों पर बात कर आवश्यक निर्देश दिया। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या और अन्य मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की शीध्र गिरफ्तारी की भी बात कही।

उन्होंने थाना के पंजी के रख रखाव की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पश्चात थाना क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था की जानकारी लिया तथा होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की बात कही। उन्होंने अवैध बालू परिचालन, क्राइम कंट्रोल तथा शराबबंदी अभियान को कड़ाई से लागू करने का भी निर्देश दिया। मौके पर थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें