Hindi NewsBihar NewsJamui NewsSono Girls to Take Intermediate Exams Locally in 2025

सोनो के तीन परीक्षा केंद्र पर इंटर की परीक्षा देंगी सोनो प्रखंड की छात्राएं

सोनो प्रखंड की छात्राओं को अब इंटर की परीक्षा के लिए अन्य प्रखंडों में नहीं जाना पड़ेगा। वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सोनो में ही तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इससे छात्राओं और उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 27 Nov 2024 01:18 AM
share Share
Follow Us on

सोनो । निज संवाददाता अब के इंटर की परीक्षा के लिये छात्राओं को अन्य प्रखंडों के परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा नहीं देना पड़ेगा।अब प्रखंड की इंटर की छात्राएं वर्ष 2025 में संपन्न होने वाली परीक्षा प्रखंड के ही बनाये गये तीन परीक्षा केंद्र पर ही इंटर की परीक्षा दे सकेंगी। बताया गया कि सोनो प्रखंड के अंतर्गत सभी प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्राएं अन्य प्रखंड पर बनाये गये परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दिया करती थी। जिससे छात्राओं के साथ साथ अभिभावकों को परीक्षा के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। सोनो प्रखंड के सभी प्लस टू स्कूल के छात्राओं के इंटर परीक्षा के लिये परीक्षा केंद्र सोनो प्रखंड में ही बनाये जायेंगे।उक्त जानकारी देते हुए पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सोनो के शिक्षाविद अरुणदेव राय द्वारा परीक्षा के दौरान छात्राओं व उनके अभिभावकों को हो रही समस्या को लेकर मुझे जानकारी दी और समस्या समाधान की बात कही थी। उन्होंने बताया था कि सोनो की छात्राएं इंटर परीक्षा देने के लिए जमुई झाझा या फिर गिद्धौर जाना पड़ता है इसका परीक्षा केंद्र सोनो में करवा दिया जाए जिससे छात्राओं के साथ साथ अभिभावकों को परीक्षा के दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मेरे संज्ञान में बातें आने के बाद व छात्राओं व अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए मैने विभाग के संबंधित वरीय पदाधिकारी को समस्या से अवगत कराया। विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए पत्र जारी कर प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपुर, स्थानीय एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय व प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय को इस बार सोनो प्रखंड के छात्राओं के लिये इंटरमीडिएट परीक्षा के लिये परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां वर्ष 2025 में सम्पन्न होने बाली इंटर परीक्षा में सोनो प्रखंड की छात्राएं परीक्षा दे सकेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें