Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईSmart Meter Awareness Campaign Launched in Jamui for Electricity Consumers

जिला में एक लाख 13 हजार कंजूमर को लगेगा स्मार्ट मीटर

जिला में एक लाख 13 हजार कंजूमर को लगेगा स्मार्ट मीटर जिला में एक लाख 13 हजार कंजूमर को लगेगा स्मार्ट मीटर

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 10 Nov 2024 01:01 AM
share Share

जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने उपभोक्ता की सुविधा के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं जिले के सभी प्रखंडों के दर्जनों घाटों पर छठ पूजा के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पोस्टर बैनर लगाकर अपने उपभोक्ताओं के लिए जागरूक करने का काम बिजली विभाग के अधिकारी ने किया। जेनेक्स परिवार और एसबीपीडीसीएल ने मिलकर स्मार्ट मीटर लगाने के विषय में जागरूकता अभियान जिले के सभी प्रखंडों में चलाया। इस अभियान के तहत सभी जमुई डिवीजन के क्षेत्र के घाटों पर बैनर लगाए गए तथा श्रद्धालुओं के समक्ष पंपलेट का वितरण किया गया।

अजय कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर जेनस जमुई ने बताया कि जिले के जमुई, खैरा, गिद्धौर, बरहट, लक्ष्मीपुर, झाझा, सोनो, चकाई, अलीगंज, सिकंदरा प्रखंड के दर्जनों घाटों पर बैनर पोस्टर का वितरण किया गया साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली विभाग के चक्कर लगाने से दूर रहें।

उन्होंने कहा की जिले में एक लाख 13 हजार कंज्यूमर को अभी तक स्मार्ट मीटर नहीं लगा है। जमुई जिले के 152 पंचायत में स्मार्ट मीटर लगानी है। जमुई जिले के 152 पंचायत में स्मार्ट मीटर लगाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।

जिले के सभी वार्ड में स्मार्ट मीटर कनेक्शन लगाया जा रहा है। इसकी जानकारी बिजली विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार ने दिया। उन्होंने कहा कि जिले के एक भी घर स्मार्ट मीटर के बिना नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि 25 टीम के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। पूरे जिला में 2 लाख 13 हजार उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाया गया है। एक माह में एक लाख 13 हजार उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाना है। काफी तेज गति से काम चल रही है।

स्मार्ट मीटर लगाने में विरोध करने वाले घर की कटेगी बिजली

बिजली विभाग के जिला कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया है कि स्मार्ट बिजली मीटर हर घर में लगेंगे। जो उपभोक्ता मीटर लगाने में विरोध करेंगे वैसे उपभोक्ताओं की घर की बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। यह बिहार इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बोर्ड में प्रावधान है कि उपभोक्ता द्वारा यदि बिजली के काम में बाधा पहुंचाई जाती है तो उनका बिजली कनेक्शन काटा जा सकता है। बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है। बिजली कंपनी को नए मीटर लगाने के लिए उपभोक्ता से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं है। कंपनी अपने अनुसार हर घर में स्मार्ट मीटर लगा सकती है। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें तीन स्पष्ट आदेश है जिसके तहत स्मार्ट मीटर हर घर में लगाना अनिवार्य किया गया है। उसके लिए बिजली कंपनी को किसी की सहमति की जरूरत नहीं होगी । स्मार्ट मीटर प्रीपेड है इसलिए पैसा समाप्त होने पर बिजली उपभोक्ताओं को इसके लिए बिजली कंपनी को नोटिस देने की आवश्यकता नहीं है। उपभोक्ता को इसके लिए स्वयं जागरूक होना होगा कि मीटर का पैसा समाप्त नहीं हो। बिजली कंपनी को पुराने मीटर बदलने के लिए भी उपभोक्ताओं से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें