एक दिवसीय नियोजन मेला को निकाला गया प्रभात फेरी
एक दिवसीय नियोजन मेला को निकाला गया प्रभात फेरी एक दिवसीय नियोजन मेला को निकाला गया प्रभात फेरी
सिकंदरा । निज प्रतिनिधि एक दिवसीय नियोजन मेला को लेकर कौशल विकास केंद्र के सभी विद्यार्थियों के द्वारा सिकंदरा के बाजारों में सोमवार को प्रभात फेरी निकाली गई। बताया जाता है कि आज दिन मंगलवार को जमुई के श्री कृष्णा सिंह मेमोरियल स्टेडियम के परिसर में पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा। नियोजन मेला में अधिक से अधिक युवा भाग ले इसको लेकर सिकंदरा कौशल विकास केंद्र के विद्यार्थियों के द्वारा सिकंदरा के बाजारों में प्रभातफेरी के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया गया। जानकारी देते हुए केंद्र के समन्वयक शाहबाज खान ने बताया कि नियोजन मेला में राज्य के सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। श्रम संसाधन विभाग के द्वारा आयोजित मेले में अधिक से अधिक युवा भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में प्रवेश निशुल्क है। नियोजन मेला में आने वाले आवेदक को अपने नवीन तक पासपोर्ट साइज फोटो बायोडाटा एवं सभी प्रमाण पत्रों की छाया प्रति अपने साथ अवश्य लेकर आएंगे। अभ्यर्थियों की योग्यता अष्टम, दशम, केवाईपी, इंटर, स्नातक, पीजी, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए आदि योग्यता वालों के लिए सुनहरा अवसर है। प्रभात फेरी में प्रधान लिपिक टुनटुन कुमार, केंद्र समन्वयक शाहबाज खान, केंद्र शिक्षा का आनंद कुमार, राजेश कुमार साव, रघुनंदन कुमार सहित काफी संख्या में केंद्र के विद्यार्थी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।