Hindi NewsBihar NewsJamui NewsShooting Incident at Sand Ghat in Dahuwa Village Khaira Local Resident Files FIR Against 15 Criminals

बालू घाट पर बदमाशों ने की गोलीबारी

खैरा। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के डहुआ गांव स्थित बालू घाट पर बाद बदमाशों

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 20 Nov 2024 12:53 AM
share Share
Follow Us on

खैरा। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के डहुआ गांव स्थित बालू घाट पर बाद बदमाशों के द्वारा गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसे लेकर लेकर स्थानीय ग्रामीण के द्वारा खैरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई गई है । घटना को लेकर डहुआ गांव निवासी निरंजन कुमार ने थाना में आवेदन दिया है तथा 15 नामजद लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है । निरंजन कुमार ने बताया कि सुखनर नदी के बुढ़वातरी घाट में कुछ दबंगों के द्वारा जबरन बालू का कारोबार किया जा रहा था।इसी क्रम में कुछ लोग पिस्तौल लेकर आए तथा गोलीबारी करने लगे।इस दौरान उन लोगों ने करीब आठ राउंड से भी अधिक फायरिंग की है।जिससे वहां दहशत का माहौल हो गया। उन्होंने कहा कि सभी लोग पूर्व से ही अपराधिक मामलों में नामजद हैं तथा अलग-अलग मामलों में इनकी संलिप्तता रही है। यह सभी लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं।उन्होंने मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।खैरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें