पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी
पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी
चकाई । निज प्रतिनिधि लगातार पछुआ हवा चलने से कनकनी भरी ठंड में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे दिन व दिन तापमान में गिरावट हो रही है।इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
वहीं दिन में सूर्य के निकलने से थोड़ी राहत मिल रही है। नये साल की शुरुआत के साथ ही ठंड लगातार बढ़ती चली जा रही है। लगातार चल रही ठंडी पछिया हवा से ठंड में वृद्धि हुई। ऐसे में आम जनों ,खासकर मजदूरों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों को अपनी दिनचर्या बदलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ठंड को लेकर सुबह जहां देर से दुकानें खुल रही है वहीं शाम ढलते ही बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है । उधर ठंड को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा जरूरी कदम उठाया गया है। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की गई है। वहीं जरूरतमंदों को चिन्हित कर कम्बल बांटा जा रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि अलाव के लिए नाम मात्र की लकड़ी की दी जाती।जो इस ठंड में नकाफी है। लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के लिए पर्याप्त मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।