भीषण ठंड में उठी अलाव जलाने की मांग
चकाई में पिछले एक सप्ताह से भीषण ठंढ ने आम जन जीवन को प्रभावित किया है। तेज पछुवा हवा और कुहासा के कारण तापमान में गिरावट आई है। गरीब लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस नेता...
चकाई । निज संवाददाता चकाई में पिछले एक सप्ताह से पड़ रहे भीषण ठंढ से आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित होकर रह गया है। लगातार कुहासा छाए रहने तथा तेज पछुवा हवा चलने के कारण पारा काफी निचे गिर गया है जिस कारण आम जन जीवन प्रभावित होकर रह गया है। वही ठंढ़ के प्रकोप के कारण लोग घर से निकलने में परहेज कर रहे है। वही इस ठंढ़ और कुहासा के कारण दिन के एक बजे के बाद सूर्य निकलता है। गरीब तबके के लोग जिनके पास ठंढ़ से बचने के लिए गर्म कपड़े नही है वे किसी तरह अलाव जलाकर ठंढ़ से अपने आपको बचाने का उपाय करते दिख रहे हैं।वहीं कांग्रेस के बरिष्ठ नेता रामेश्वर यादव ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को तुरंत चौक चौराहों पर अलाव जलाने कि व्यवस्था करना चाहिए ताकि गरीब सहित सभी तबके के लोगों को ठंढ़ से कुछ तो राहत मिलेगी। वहीं उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि चकाई में जल्द से जल्द अलाव जलाने कि ब्यवस्था की जाय ताकि लोग आंशिक रूप से ही सही ठंढ़ से बच सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।