Hindi NewsBihar NewsJamui NewsSevere Cold Hits Daily Wage Laborers and Auto Drivers in Sono Administration Lacks Relief Measures

सुबह शाम की ठिठुरन बढ़ी, प्रशासन से राहत का इंतज़ार

सोनो में ठंड की वजह से शाम होते ही सड़के सुनसान हो जाती हैं। दिहाड़ी मजदूर और ऑटो रिक्शा चालक ठंड में भी सवारी का इंतजार कर रहे हैं। गरीब वृद्ध लोग भी ठंड से परेशान हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 16 Dec 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on

सोनो । निज संवाददाता सुबह व शाम की ठिठुरन बढ़ती जा रही है। ठंड के कारण शाम होते ही सड़के सुनसान होने लग जा रही लोग अपने अपने घरों में दुबक जा रहे हैं। इस ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों ऑटो रिक्सा चालकों को हो रही है जो इस ठिठुरती ठंड में भी ऑटो स्टैंडों पर सवारी के इंतजार करते दिख जा रहे हैं। कई ऐसे लोग भी है जिनकी जिंदगी लावारिस के तरह किसी सरकारी भवन के बरामदों या बस स्टैंड पर बीत रही है वैसे गरीब बृद्ध के लिये सर्दी कहर बनकर टूट रहा है। वैसे निरीह गरीब बृद्ध लोग ठंड से राहत के उम्मीद लिये प्रशासन की ओर टक टकी लगाए बैठे हैं लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई राहत मुहैया नहीं कराया गया है। प्रशासन की। ओर से ठंड से राहत के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है न तो कम्बल का वितरण किया गया है और न ही चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था हुई है। हर वर्ष ठंड के मौसम में चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की जाती थी पर अभी तक इस बार कहीं ऐसी स्थिति नजर नहीं आ रही है। ठंड से ठिठुरते लोग किसी तरह प्लास्टिक, कागज आदि जलाकर अपने आप को ठंड से बचाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।

प्रशासन की ठंड पर है नजर, जलेगा अलाव

प्रशासन ठंड पर नजर रखे हुए है। चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है।

सुमित कुमार आशीष, अंचलाधिकारी, सोनो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें