स्कूल वैन ने बाइक को मारी टक्कर, वैन ने तोड़ी दीवार
स्कूल वैन ने बाइक को मारी टक्कर, वैन ने तोड़ी दीवार स्कूल वैन ने बाइक को मारी टक्कर, वैन ने तोड़ी दीवार स्कूल वैन ने बाइक को मारी टक्कर, वैन ने तोड़ी दीवार
स्कूल वैन ने बाइक को मारी टक्कर, वैन ने तोड़ी दीवार स्कूल वैन ने बाइक को मारी टक्कर, वैन ने तोड़ी दीवार
फोटो-05- अनियंत्रित क्षतिग्रस्त वैन
सिमुलतला। निज संवाददाता
स्कूल वैन ने बाइक को मारी टक्कर अनियंत्रित होकर वैन ने दीवार तोड़ दी। घटना सिमुलतला टेलवा मुख्य सड़क मार्ग के टेलवा मोड़ की है। जहां स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ सिमुलतला का स्कूल वैन सिमुलतला टेलवा मुख्य सड़क मार्ग के टेलवा मोड़ के निकट सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मार दिया। उसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद जगदेव साह का चाहरदिवारी तोड़ दिया। वाहन चालक विद्यालय से बच्चे को उनके घर छोड़कर वापस स्कूल जा रहा था। उक्त घटना में एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वाहन एवं चालक को थाना पर लाया है। घटना के संदर्भ में सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ का वाहन जिसका रजिट्रेशन संख्या बीआर-01 पीएल 4553 है। अनियंत्रित होकर एक बाइक में टक्कर मार दिया था उसके बाद एक दीवार तोड़ दिया। जिसमें बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाना लाया गया है। बाइक मालिक व स्कूल वाहन मालिक के बीच समझौता हो गया है। वाहन को छोड़ दिया जाएगा।
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, मां-बेटा और बहू घायल
जमुई। निज संवाददाता
लक्ष्मीपुर थाना के मोहनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायल की पहचान मोहनपुर गांव निवासी स्व. राजकुमार दास की पत्नी हेमा देवी, पुत्र ललन कुमार और बहू खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। घायल ने बताया कि उनके गांव के साजन कुमार उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहा था और जमीन पर गड्ढा खोद रहा था। जब हेमा देवी उसे मना करने गई तो साजन कुमार, मिथुन रविदास, राजकुमार दास, शांति देवी और बबिता देवी मारपीट करने लगे। मारपीट की सूचना मिलने के बाद जब ललन और उसकी पत्नी वहां पहुंची तो उक्त सभी लोगों ने इन दोनों के साथ भी मारपीट शुरू कर दिया। इस मारपीट में उसकी गर्भवती बहू को काफी चोट आई है। साथ ही घायल ने यह भी आरोप लगाया कि इस मारपीट के दौरान उक्त लोगों ने उसके गले से हार, पैर का पायल और मोबाइल भी छीन लिया है। उन्होंने बताया कि उक्त लोगों के द्वारा यह भी धमकी दी जाती है कि अगर केश करोगे तो जान से मार देंगे। फिलहाल गर्भवती बहू का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा।
छूट रहे गांव में पक्की सड़क निर्माण कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी
लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता
लक्ष्मीपुर प्रखंड में चार गांव में पक्की सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में खुशी देखा जा रहा है। वैसे गांव में आनंदपुर पंचायत का गांव कनार, नजारी पंचायत का गांव धीरू भुट्टू, मटिया पंचायत का मटिया महादलित टोला और चिनबेरिया पंचायत का मड़ैया बथान गांव है। इन सड़कों का निर्माण किए जाने से कनार और धीरू भुट्टू गांव का लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क हो जाएगा। उसी तरह मटिया महादलित और मड़ैयाबथान समीप के मुख्य सड़क से सीधा संपर्क हो जाएगा। उक्त सड़क के निर्माण की स्वीकृति दिलाने में क्षेत्रीय विधायक दामोदर रावत की भूमिका को इंकार नहीं किया जा सकता है। क्षेत्र के विकास के लिए श्री रावत अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से फीडबैक लेते रहते हैं। साथ ही स्वयं स्थल निरीक्षण किया करते हैं। इसके बाद दो गांव चौंकिया और ठाड़ी गांव है। जो वन क्षेत्र स्थित हैं। जहां गांव में सड़क का पक्कीकरण किया गया है। लेकिन समीप के मुख्य सड़क से संपर्क नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।