Hindi NewsBihar NewsJamui NewsSBI Organizes Special Camp for Loan Distribution and Account Opening in Chakai

बोगी पंचायत में एसबीआई ने लगाया ऋण वितरण शिविर

चकाई के बोंगी पंचायत में एसबीआई द्वारा ऋण वितरण एवं खाता खोलने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 13 स्वयं सहायता समूहों को एक करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। एसबीआई के अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 20 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड के सुदूर बोंगी पंचायत के बिल्ली में गुरुवार को एसबीआई शाखा चकाई द्वारा ऋण वितरण एवं खाता खोलने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जीविका से जुड़े 13 स्वयं सहायता समूह के बीच करीब एक करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया। शिविर में एसबीआई के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित लोगों को एसबीआई की विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को एसबीआई से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर एसबीआई के रिजनल मैनेजर कुमार नीलोत्पल ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह महिला सशक्तिकरण की दिशा में काफी कारगर साबित हो रहा है। जीविका के माध्यम से स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं अपने परिवार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। एसबीआई स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को ओर सशक्त बनाने एवं रोजगार को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है। इसके तहत 13 स्वयं सहायता समूहों के बीच करीब एक करोड़ रुपये ऋण के रूप में वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि बेहतर कार्य करने वाले समूहों को आगे भी एसबीआई द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्य प्रबंधक ऋण दीपक मिश्रा ने कहा कि बोंगी पंचायत चकाई प्रखंड का सबसे सुदूर पंचायत है इस क्षेत्र की पहचान नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में है। ऐसे क्षेत्र में एसबीआई लोगों को बैंकों से जोड़कर लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। क्षेत्र में जीविका से जुड़कर महिलाएं सशक्त हो रही है। उन्हें प्रोत्साहित करते हुए एसबीआई आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध करा रही है। शिविर में जीरो बैलेंस पर लोगों का खाता भी खोला गया। मौके पर एसबीआई के मार्केटिंग मैनेजर शशिकांत, चकाई स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक विद्युशेखर एवं अन्य पदाधिकारी एवं जीविका के पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें